Gadar के निर्देशक Anil Sharma ने Ameesha Patel को बताया मूडी, कहा- 'मैं कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकता'
काफी समय पहले अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने एक बयान दिया था कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 का क्लाइमेक्स सीन उनको बिना बताए बदल दिया था। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि कुछ सीन्स को उन्होंने और सनी देओल ने अपने अनुसार बदलवाया था। अब इस मामले पर फिलहाल अनिल शर्मा ने अपनी बात रखी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमीषा पटेल और फिल्म मेकर अनिल शर्मा के बीच साल 2023 में गदर 2 के रिलीज के वक्त से ही विवाद चल रहा है। फिल्म में अमीषा पटेल ने अपने रोल को लेकर चिंता जताई थी। अमीषा ने कहा था कि बिना उन्हें बताए फिल्म का क्लाइमेक्स बदल दिया गया था।
मूडी लड़की है अमीषा पटेल
अब अमीषा पटेल की बातों पर फाइनली डायरेक्टर अनिल शर्मा ने रिएक्ट किया है। विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने इस मामले पर बात की। अमीषा पटेल के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक्ट्रेस को बड़े घर की मूडी लड़की बताया।
यह भी पढ़ें: स्टार बनना Ameesha Patel को पड़ा था भारी, Kaho Naa Pyaar Hai के बाद एक्ट्रेस को मिलने लगे थे खून से लिखे लेटर्स
शकीना के रोल के लिए अमीषा ने कैसे की तैयारी?
जब अनिल शर्मा से सवाल किया गया कि अमीषा के अनुसार, गदर एक ब्रांड के रूप में पूरी तरह से उनके कैरेक्टर सकीना, सनी देओल के कैरेक्टर तारा सिंह और उत्कर्ष शर्मा के कैरेक्टर चरणजीत के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके जवाब में अनिल शर्मा ने जवाब दिया,"उनके मन में जो है उन्हें कहने दो। हर इंसान अपनी बात रखने के लिए फ्री है। उनको लगता है ऐसा है तो ऐसा है। मैं कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकता। मेरे लिए वह अभी भी परिवार का हिस्सा है। जब वह नई थी, तो हर दिन 5-6 घंटे मेरे पास आती थी और सकीना का किरदार कैसे निभाना है, इस बारे में तैयारी करती थी।"
(Photo: Instagram)
अमीषा को क्यों ऑफर हुआ था रोल
अनिल शर्मा ने अमीषा के लिए कहा कि वो बड़े घर का मूडी बच्चा हैं। वह रईस और खानदानी परिवार से आती है। जब वह रिहर्सल के लिए हमारे घर आती थी, तो करोड़ों के सॉलिटेयर रिंग पहनकर। 1 करोड़ की मर्सिडीज कार में आती थी। मैंने उन्हें कास्ट करने का इसलिए सोचा क्योंकि वो सुंदर थी। अमीषा इतनी अच्छी परफॉर्मर नहीं थी लेकिन हमारे पास रहकर उन्होंने 6 महीने सकीना बनने के लिए कड़ी मेहनत की। एक रिच फैमिली के बच्चों में जो एटीट्यूड होता है मुझे अमीषा में वही दिखा इसलिए हमने उसे चुना।'
अमीषा के इस दावे को संबोधित करते हुए कि गदर 2 का क्लाइमेक्स उनकी जानकारी के बिना बदल दिया गया था इस पर अनिल शर्मा ने तुरंत कहा, "अगर उनके अंदर इतनी ही समझ है तो वो अपनी फिल्म बनाने के लिए स्वतंत्र हैं। ये तो आपन मार्केट है, उन्हें किसने रोका है?”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।