Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने अनिल सर से बोला था...', Ameesha Patel ने बताया गदर 2 के सेट पर एक लापरवाही की वजह से हो गई थीं बेहोश

    बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel ) इन दिनों गदर 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि तारा और सकीना के बगैर गदर की कहानी अधूरी है। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने गदर 2 (Gadar 2) के एक किस्से के बारे में बताया है जब वह शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 10 Jan 2025 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    अमीषा पटेल गदर 2 की शूटिंग के दौरान हो गई थीं बेहोश (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का जिक्र होते ही उनकी गदर फिल्म की याद आ जाती है। साल 2001 में बड़े पर्दे पर 'गदर एक प्रेम कथा' को रिलीज किया गया था। इसमें सनी देओल (Sunny Deol) के साथ अमीषा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। तारा और सकीना के किरदार की पॉपुलैरिटी का यह आलम रहा कि साल 2023 में फिल्म का दूसरा पार्ट गदर 2 रिलीज हुआ। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सफलता मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर कहा जाता है कि किसी किरदार को निभाते समय शारीरिक और मानसिक तौर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। गदर की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह 3 से 4 घंटे के लिए बेहोश हो गई थीं। आइए इसके पीछे की वजह विस्तार से जानते हैं।

    गदर 2 के दौरान हुआ था अमीषा पटेल का बुरा हाल

    जर्प मीडिया से बातचीत करते हुए अमीषा पटेल ने गदर 2 की शूटिंग के एक किस्से को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें मेंटली और फिजिकली तौर पर काफी ज्यादा थका दिया था। एक्ट्रेस ने उस सीन को लेकर बात की, जब मूवी में उनके ऊपर पानी गिरता है। इसे लेकर उन्होंने पहले ही डायरेक्टर को कहा था कि पानी गर्म होना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Gadar 3: ‘तारा और सकीना के बिना गदर अधूरी’, अमीषा पटेल ने दिया 'गदर 3' से जुड़ा बड़ा अपडेट

    अमीषा पटेल ने किस्सा सुनाते हुए कहा-

    मैंने अनिल शर्मा जी से कहा था कि अनिल जी, मैं बीमार पड़ जाऊँगी, आप ध्यान रखना की पानी गर्म हो। उन्होंने कहा था, हां आप चिंता मत करो। जब मैं शूटिंग के लिए गई, तो मैंने एक पतला कॉटन सूट और सलवार पहना था। एक्ट्रेस के साथ यह परेशानी होती है, लेकिन ए के साथ यही समस्या है, हीरो अपने कुर्ते पायजामे के नीचे जैकेट और लेग वार्मर पहनते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते। पहली बार जब मेरे ऊपर पानी की बौछार गिरी तो, मैं चौंक गई क्योंकि यह बहुत ठंडा था।

    Photo Credit- Instagram

    ठंड के कारण बेहोश हो गई थीं एक्ट्रेस

    अमीषा पटेल ने अपनी बात पूरी करते हुए बताया कि उन्हें क्रू मेंबर उठाकर मेकअप रूम में ले गए। इसके बाद उन्हें वार्म रखने की कोशिश की। हालांकि, एक्ट्रेस तीन से चार घंटे तक बेहोश रही थी। उस समय कुछ लोगों को तो यह लग रहा था कि अमीषा जिंदा ही नहीं हैं।

    Photo Credit- Instagram

    गदर 2 एक्ट्रेस ने कहा, 4 घंटे के बाद होश आने पर मुझे कुछ नहीं पता था। उस समय सनी देओल मेरे लिए असल जिंदगी के हीरो बनकर आए थे। मेरी जब आंखें खुली तो वह सामने थे और मुझे होश में लाने की तमाम कोशिशों में लगे हुए थे।

    ये भी पढ़ें- '100 करोड़ दे दो फिर भी...' Ameesha Patel ने 'गदर' डायरेक्टर अनिल शर्मा के बयान पर किया पलटवार