जिस आवाज के लिए रिजेक्ट हुआ सुपरस्टार, उसी ने जीता Sanjay Dutt के पिता का दिल, तुरंत ऑफर कर दी थी फिल्म
हिंदी सिनेमा का एक सुपरस्टार रहा जिसने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) समेत कई सितारों की छुट्टी कर दी थी लेकिन जब उसने अपने करियर की शुरुआत की तो पहले उसे अपनी आवाज के लिए रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। वही आवाज जो आज हर किसी के कानों में गूंजती है और जो उनकी पहचान बन गई है। चलिए आपको बताते हैं कि वह स्टार कौन है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोई नहीं जानता है कि कब आपकी सबसे बड़ी कमी ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाए। एक अभिनेता इसकी मिसाल है। हिंदी सिनेमा का एक अभिनेता जिसे सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया था क्योंकि उसकी आवाज मोटी और रौबीली थी, उसी ने बाद में उन्हें पहचान दिलाई और आज वह अपनी आवाज के लिए ही जाने जाते हैं।
यह अभिनेता हैं भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)। वह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था। आज उनकी आवाज उनकी पहचान है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी इसी आवाज ने उन्हें रिजेक्ट करवा दिया था।
ऑल इंडिया रेडियो में रेडियो जॉकी बनना चाहते थे अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत में ऑल इंडिया रेडियो में एक रेडियो जॉकी बनने के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उनकी भारी आवाज के चलते उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। उस वक्त शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यही आवाज एक दिन भारतीय सिनेमा का सबसे दमदार आवाज बन जाएगी।
Photo Credit - X
अमिताभ बच्चन ने रिजेक्शन पर क्या कहा था?
अमिताभ बच्चन को ऑल इंडिया रेडियो के लिए दिग्गज रेडियो जॉकी रहे अमीन सयानी ने रिजेक्ट किया था। एक बार अभिनेता ने उस फेज को याद करते हुए एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, "शायद मेरी आवाज उस चीज के लिए सूटेबल नहीं थी जिसकी उन्हें तलाश थी। उस समय कई शानदार कमंटेटर्स थे और यह ठीक है।"
यह भी पढ़ें- अमिताभ-गोविंदा की जोड़ी भी नहीं कर पाई थी मुकाबला, सीनियर स्टार्स को पछाड़ इस एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर मारी थी बाजी
इस डायरेक्टर को भा गई थी अमिताभ की आवाज
जिस आवाज के लिए अमिताभ बच्चन को रिजेक्ट किया गया था, उसी आवाज के चलते उन्हें पहली फिल्म नसीब हुई थी। फिल्ममेकर सुनील दत्त (Sunil Dutt) को उनकी आवाज इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने अपनी फिल्म 'रेशमा और शेरा' में अमिताभ बच्चन से नरेशन करवाया था। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन अमिताभ की आवाज ने लोगों का ध्यान खींचा था।
Photo Credit - X
इस फिल्म से मिली पॉपुलैरिटी
सुनील दत्त की फिल्म में नरेशन के बाद अमिताभ बच्चन को फिल्मों के ऑफर आने लगे। 'सात हिंदुस्तानी' से डेब्यू करने के बाद फिल्म 'आनंद' में उनके किरदार और उनकी आवाज ने उन्हें पहचान दिलाई। फिर फिल्म 'जंजीर' ने उन्हें एंग्री यंग मैन का टाइटल दिलाया। उनकी आवाज और उनके अभिनय ने मिलकर एक ऐसा जादू पैदा किया, जिसने उन्हें भारतीय सिनेमा का महानायक बना दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।