Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt की छोटी बेटी का बदला लुक, देखकर पहचानना हुआ मुश्किल, इंटरनेट पर वायरल हुईं फोटोज

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:23 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फैमिली लाइमलाइट से दूर रहती है खासकर उनके बच्चे। मगर जब हाल ही में अभिनेता अपनी छोटी बेटी के साथ एक इवेंट में पहुंचे तो उनकी लाडली की तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गईं। उनका नया लुक देख फैंस को यकीन नहीं हुआ कि वह 15 साल की इकरा हैं।

    Hero Image
    संजय दत्त की छोटी बेटी की फोटोज वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो माता-पिता की तरह फुल लाइमलाइट में रहते हैं। मगर अभी भी कुछ बड़े स्टार्स के बच्चे हैं जो लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं। इनमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बच्चे भी शामिल हैं। बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाले संजय दत्त रियल लाइफ में अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त का परिवार दुबई में रहता है, जहां वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए वहां जाते रहते हैं। संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) की तरह उनके बच्चे भी चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रहते हैं। मगर हाल ही में अभिनेता अपनी लाडली के साथ स्पॉट हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो गई।

    पापा के साथ स्पॉट हुईं इकरा

    दरअसल, संजय दत्त हाल ही में एक वेडिंग पार्टी में अपनी बेटी इकरा के साथ शामिल हुए जिसकी तस्वीरें दिग्गज गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटोज में वह अभिनेता और बाकी लोगों के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। दो तस्वीरों में संजय दत्त अपनी लाडली इकरा के साथ देखे गए।

    Photo Credit - Instagram

    क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

    इकरा दत्त अपने डैडी के साथ बैठी हुई हैं। पिंक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में इकरा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। लोग उनका बदला हुआ लुक देख हैरान हैं। लोग फोटो देखकर ही यही कह रहे हैं कि छोटी सी इकरा इतनी जल्दी बड़ी हो गई हैं। बता दें कि 21 अक्टूबर 2010 को जन्मीं इकरा अभी 14 साल की हैं।

    यह भी पढ़ें- मां Nargis Dutt के जन्मदिन पर Sanjay Dutt ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा- 'हर दिन आपकी याद आती है'

    Photo Credit - Instagram

    संजय दत्त ने की थीं तीन शादियां

    संजय दत्त ने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम रिचा शर्मा था, जिनसे उन्होंने 1987 में शादी की थी। 1996 में उनका ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था। रिचा से अभिनेता को एक बेटी है जिसका नाम त्रिशाला है। वह अपने ग्रैंड पैरेंट्स के साथ US में रहती हैं। वहीं, संजय दत्त ने 1998 में रिया पिल्लई से दूसरी शादी की थी जो 10 साल ही चला। उनकी तीसरी शादी मान्यता दत्त से 2008 में हुई जिनसे अभिनेता को दो जुड़वा बच्चे हुए- शहरान और इकरा। 

    यह भी पढ़ें- माधुरी-रेखा नहीं इस अभिनेत्री के प्यार में पागल थे Sanjay Dutt, नरगिस के सामने ही किया था प्रपोज