Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मदिन के मौके पर संजय दत्त को बेटी त्रिशाला और वाइफ मान्यता दत्त ने दी बधाई, शेयर किया खास वीडियो

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 08:59 AM (IST)

    पर्दे पर लगभग 40 साल तक नजर आ रहे संजय दत्त अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस साल संजू बाबा पूरे 65 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है । ऐसे में पत्नी मान्यता दत्त ने उन्हें विश किया है। अभिनेता के साथ इन दिनों कई फिल्मों में है ।

    Hero Image
    मान्यता दत्त और संजय दत्त (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  सन ऑफ सरदार 2 के अभिनेता संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।  इस बीच उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने भी विश किया है। इसके अलावा अभिनेता की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने भी पापा को खास अंदाज में बर्थडे विश दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान्यता दत्त का जन्मदिन पोस्ट

    आज यानी 29 जुलाई को मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति के लिए स्पेशल बर्थडे पोस्ट का एक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में उन्होंने अभिनेता के साथ खास पलो की तस्वीरों के साझा की है और लिखा है- "मेरे जीवन साथी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। मेरे सबसे मजबूत और जीवन समर्थन प्रणाली से भरपूर। आपका आंतरिक प्रकाश सभी बाधाओं को पार कर जाता है, किसी भी कठिनाइयों और चुनौतियों पर काबू पा लेता है। आपके पास है निःस्वार्थ और बिना शर्त प्यार करने की क्षमता, इसे ऐसे ही बनाए रखें।

    यह भी पढ़ें- 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर के साथ Ranveer Singh की नई फिल्म का एलान, इन धुरंधर सितारों के साथ करेंगे धमाल

    View this post on Instagram

    A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata)

    मान्यता दत्त  ने आगे अपने पोस्ट में लिखा "आप न केवल मेरे लिए, बल्कि कई अन्य लोगों के लिए अनमोल और विशेष हैं। जो आपको पूरे दिल से प्यार करते हैं, आपको ढेर सारा प्यार।

    बेटी त्रिशाला दत्त ने भी बधाई

    मान्यता दत्त  के अलावा अभिनेता की बेटी त्रिशाला दत्त ने भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें संजय डीजे बने हुए गए और कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आई लव यू पॉप्स हैप्पी बर्थडे।"

    संजय दत्त का वर्क फ्रंट

    संजय दत्त के पास इन दिनों कई फिल्मों में है। वह जल्द अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत के साथ एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा बाप, द गुड महाराजा, मुन्ना भाई 3, घुड़चढ़ी और मास्टर-ब्लास्टर  में नजर आएंगे। इन फिल्मों में से कुछ इसी साल पर्दे पर रिलीज होगी। तो वहीं कुछ साल 2025 में रिलीज होने वाली हैं। 

    यह भी पढ़ें-  Ghudchadi OTT Release: डबल कन्फ्यूजन के साथ संजय-रवीना का प्यार चढ़ेगा परवान, इस दिन रिलीज हो रही 'घुड़चढ़ी'