मां Nargis Dutt के जन्मदिन पर Sanjay Dutt ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा- 'हर दिन आपकी याद आती है'
Nargis Dutt Birth Anniversary नरगिस दत्त अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके बेटे संजय दत्त समय-समय पर अपनी मां को याद करते रहते हैं। हाल ही में संजय दत्त ने अपनी मां को उनके जन्मदिन पर भावुक अंदाज में याद किया है। उन्होंने अनदेखी फोटोज शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नरगिस दत्त हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा थीं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए अपनी काबिलियत साबित की। आज वह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी छाप अभी तक कोई मिटा नहीं सका है। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने भी अपनी मां के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।
संजय दत्त अपनी मां नरगिस दत्त के बहुत करीब थे। मां को खोने का गम आज भी अभिनेता के दिल में है। जब भी मदर्स डे या फिर नरगिस दत्त की एनिवर्सरी आती है तो संजय अपनी मां के लिए अपना जाहिर करने में जरा भी देर नहीं करते हैं। आज उनकी मां नरगिस की बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर संजय दत्त ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है।
संजय दत्त ने मां को किया याद
संजय दत्त ने मां नरगिस दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर दो ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर नरगिस की सोलो है, जबकि दूसरी फोटो उनके बचपन की है। वह अपने पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की गोद में मां नरगिस के साथ पोज रहे हैं।
पोस्ट के साथ संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मां। मैं आपको हर दिन याद करता हूं और आपको बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।" संजय दत्त का ये पोस्ट देखकर फैंस भी उदास हो गए।
यह भी पढ़ें- मां Nargis की याद में भावुक हुए Sanjay Dutt, डेथ एनिवर्सरी पर शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
डेथ एनिवर्सरी पर भी किया था पोस्ट
इससे पहले नरगिस दत्त की 3 मई को डेथ एनिवर्सरी थी, तब भी एक्टर ने अपनी मां के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह अपनी मां के साथ दिख रहे थे। इन तस्वीरों के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, "आप भले ही यहां नहीं हैं, लेकिन आपका प्यार कभी नहीं दूर नहीं गया। आपको हर दिन याद करता हूं मां।"
इस किरदार से फेमस हुईं नरगिस दत्त
नरगिस दत्त ने यूं तो कई फिल्में कीं, लेकिन मदर इंडिया उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। उनकी बेहतरीन फिल्मों श्री 420, रात और दिन और अंदाज जैसे नाम शामिल हैं। नरगिस ने न केवल अभिनय में, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन स्थापित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।