Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nargis Dutt: बनारस की मशहूर तवायफ की बेटी जिसने बॉलीवुड पर किया राज , मां का कर्ज चुकाने के लिए बनी हीरोइन

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 08:07 PM (IST)

    काफी समय पहले संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज लेकर आए थे नाम था हीरामंडी द डायमंड बाजार। यह सीरीज अविभाजित भारत के लाहौर में रहने वाली तवायफ मल्लिका जान और उनके कोठे के इर्द-गिर्द घूमती है। अंग्रेजी हुकूमत के दौर में देश के तमाम शहरों में कोठे हुआ करते थे और तवायफों का बड़ा नाम था। आज आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही मशहूर तवायफ की कहानी बताएंगे।

    Hero Image
    नरगिस दत्त का फिल्मी सफर (Photo: Jagran Online)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नरगिस दत्त उस वक्त 20 साल की थीं, जब उन्होंने महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में एक 70 वर्षीय मां की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में नरगिस ने सुनील दत्त जोकि बाद में उनके पति बनें और राजेंद्र कुमार की मां का किरदार निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी लोग मदर इंडिया के तौर पर करते हैं याद

    अपने उस किरदार से नरगिस ने एक्टिंग का ऐसा लोहा मनवाया जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। नरगिस ने कबूल किया था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म उनके करियर का पर्याय बन जाएगी। उन्होंने लाजवंती और रात और दिन जैसी अन्य महिला-केंद्रित फिल्में भी कीं लेकिन वे जहां भी गईं, उन्हें मदर इंडिया के रूप में सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें: Raj Kapoor ने सेट पर एक्ट्रेस को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़! इस राजनेता की पत्नी थी वो हीरोइन

    मां के लिए फिल्मों में आईं

    लेकिन क्या आपको पता है कि नरगिस फिल्मों ने फिल्मी दुनिया में कदम मां के कर्ज को उतारने के लिए रखा था? जी हां, नरगिस की मां ने साल 1935 में एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म तलाश-ए-हक थी। लेकिन उन्हें लगातार यहां पर नुकसान हो रहा था और कर्ज बढ़ता जा रहा था। इसके बाद नरगिस ने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग का रास्ता चुना।

    कौन थी नरगिस की मां?

    नरगिस का जन्म फातिमा राशिद के रूप में जद्दनबाई के घर हुआ था। जद्दनबानी भारतीय फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध गायिका और बनारस की मशहूर तवायफों में से एक थीं। जद्दनबाई की मां और नरगिस की नानी दलीपाबाई भी 20वीं सदी की शुरुआत में एक प्रसिद्ध वेश्या थीं। जद्दनबाई के कोठे पर देह व्यापार नहीं होता था बल्कि सिर्फ ठुमरी और गजलें पेश की जाती थीं।

    6 साल की उम्र से फिल्मों में आ गईं

    जद्दनबाई ने तीन शादिया की थीं। उनकी तीसरी शादी लखनऊ के एक रईस परिवार के मोहन बाबू से हुई थी। इस शादी से उन्हें एख बेटी हुई जिसका नाम नरगिस रखा गया। नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में अपनी मां की फिल्म तलाशे हक से की थी। 12 साल की उम्र तक उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई फिल्मों में काम किया।

    राज कपूर के साथ दी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म

    14 साल की उम्र में नरगिस ने महबूब खान की फिल्म तकदीर में लीड रोल निभाया। फिल्म हिट साबित हुई। साल 1949 से 1951 तक उन्होंने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों - अंदाज, बरसात और आवारा में अभिनय किया। इन सभी ने सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया, इन सभी फिल्मों में उनके साथ राज कपूर थे।

    साल 1958 में नरगिस ने मदर इंडिया के अपने को-एक्टर सुनील दत्त से शादी कर ली। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए संजय दत्त , नम्रता दत्त और प्रिया दत्त।

    यह भी पढ़ें: नरगिस की शादी से टूट गए थे Raj Kapoor, दर्द में सिगरेट से जला लिया था अपना हाथ