Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां Nargis की याद में भावुक हुए Sanjay Dutt, डेथ एनिवर्सरी पर शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

    Updated: Sat, 03 May 2025 04:13 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रहीं नरगिस दत्त (Nargis Dutt) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन कई मौकों पर उनके बेटे संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी मां की यादों को ताजा कर देते हैं। आज संजय दत्त की मां की डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर संजय दत्त ने एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    Hero Image
    संजय दत्त ने मां की डेथ एनिवर्सरी पर किया पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nargis Dutt Death Anniversary: नरगिस दत्त सिनेमा जगत की वो हीरा थीं, जिन्होंने मदर इंडिया, बाबुल, आवारा और दीदार जैसी तमाम फिल्मों से इंडस्ट्री को नवाजा है। उनकी खूबसूरती और अदाकारी का हर कोई कायल था। आज नरगिस भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरगिस दत्त ने सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त से शादी की थी जिनसे उन्हें तीन बच्चे नम्रता दत्त, प्रिया दत्त और संजय दत्त हुए। आज संजय दत्त अपने माता-पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपने माता-पिता की तरह सिनेमा में स्टारडम हासिल किया। वह अपनी मां के बहुत करीब थे और उन्हें हर मौकों पर याद करना नहीं भूलते हैं।

    संजय दत्त को आई मां की याद

    आज यान 3 मई को नरगिस दत्त की डेथ एनिवर्सरी है। ऐसे मौके पर अभिनेता अपनी मां को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में नरगिस की है। एक फोटो नरगिस-सुनील की फैमिली फोटो है। आखिरी फोटो में नरगिस और सुनील के साथ नन्हें संजय दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Indian idol के मंच पर मां नरगिस को लेकर इमोशनल हुए Sanjay Dutt, बोले- ''काश उनके साथ 2-4 घंटे और बिता लेता''

    View this post on Instagram

    A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

    संजय दत्त के साथ भावुक हुए फैंस

    मां के साथ इन खूबसूरत यादों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, "आप भले ही यहां नहीं हैं, लेकिन आपका प्यार कभी नहीं दूर नहीं गया। आपको हर दिन याद करता हूं मां।" अभिनेता का भावुक पोस्ट देखकर उनके चाहने वाले भी भावुक हो गए हैं और वह उन्हें संवेदना दे रहे हैं।

    संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में

    इन दिनों संजय दत्त लेटेस्ट रिलीज मूवीज द भूतनी (The Bhoonii) में मौनी रॉय के साथ नजर आ रहे हैं। वह जल्द ही खलनायक के रूप में बागी 4 (Baaghi 4) में नजर आएंगे। इसके अलावा वह कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में भी धमाल मचाएंगे। वह वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 में दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- बचपन में सायरा बानो से शादी करना चाहते थे Sanjay Dutt, दिलीप कुमार की पत्नी ने बताया पुराना किस्सा

    comedy show banner