Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu: शाकुंतलम की असफलता के बीच सामंथा ने लिया भगवत गीता का सहारा, फ्लॉप होने पर कही मन की बात

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 04:56 PM (IST)

    Samantha Ruth Prabhu Shares Bhagavad Gita Quotes Amid Shaakuntalam Failure सामंथा रुथ प्रभु की हालिया रिलीज फिल्म शाकुंतलम बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरते हुए दिख रही है। इस बीच अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    Samantha Ruth Prabhu Shares Bhagavad Gita Quotes Amid Shaakuntalam Failure, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu Shares Bhagavad Gita Quotes Amid Shaakuntalam Failure: ऊं अंटावा स्टार सामंथा रुथ प्रभु अपनी हालिया रिलीज फिल्म शकुंतलम को लेकर दिल की बात कही है। लंबे समय से चर्चा में बनी फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटते हुए दिख रही है। अब एक्ट्रेस ने फिल्म की असफलता पर अपना दुख व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवत गीता का श्लोक किया शेयर

    सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने भगवत गीता की कुछ लाइन लिखी हैं, जिनके जरिए एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात कहने की कोशिश की है।

    उदास नजर आईं सामंथा

    सामंथा रुथ प्रभु ने पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो कार में बैठी बाहर की ओर देखते हुए नजर आ रही है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कर्मण्ये वाधिका जाति मा फलेषु कदाचन मा कर्म फला हे तूर भूः मा ते संगोत्सव कर्माणि।" अनुवाद में लिखा है।"

    श्लोक के साथ कही दिल की बात

    इस श्लोक का अर्थ है- "आपका अधिकार केवल कर्म करने पर होता है, उसके फल पर आप हक नहीं जता सकते। कर्म के फल को अपना उद्देश्य मत बनने दो, उन चीजों पर ध्यान दो जो तुम्हारे कंट्रोल में है, जिन्हें तुम अच्छा कर सकते हो।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

    पहले दिन ही पिटी शाकुंतलम

    शाकुंतलम के बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन निराशाजनक रहा है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई शाकुंतलम दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई। ये सामंथा की अब तक की सबसे खराब कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

    बुरी तरह फ्लॉप हुई शाकुंतलम

    शाकुंतलम का डायरेक्शन गुणशेखर ने किया है। फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया गया है। शाकुंतलम ने पहले दिन वर्ल्डवाइड महज 5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म की हालत और बदतर हो गई। ओपनिंग वीकेंड पर शाकुंतलम गिरते-पड़ते हुए 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई। सामंथा की फिल्में हमेशा अच्छी शुरुआत करने के लिए जानी जाती है। यहां तक कि यशोदा ने भी ठीक-ठाक कमाई कर ली थी।