Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu ने मनोज वाजपेयी के 'सता रही हैं अपने आपको' कमेंट पर दिया मजेदार रिएक्शन, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 11:26 PM (IST)

    Samantha Ruth Prabhu On Manoj Bajpayee समांथा रुथ प्रभु फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ द फॅमिली मैन वेब सीरीज में काम किया था। अब मनोज ने उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दी है।

    Hero Image
    Samantha Ruth Prabhu On Manoj Bajpayee: समांथा रुथ प्रभु एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu On Manoj Bajpayee: मनोज वाजपेयी से हाल ही में समांथा रुथ प्रभु की सेहत को लेकर प्रश्न पूछा गया। इस पर उन्होंने समांथा को सलाह दी है कि उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए। अब समांथा रुथ प्रभु ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'मैं पक्का प्रयास करूंगी सर।' इसके अलावा उन्होंने मनोज वाजपेयी कोई टैग भी किया है। गौरतलब है कि दोनों वेब सीरीज द फैमिली मैन में नजर आए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज वाजपेयी चाहते है कि समांथा रुथ प्रभु अपना ध्यान रखें

    दरअसल मनोज वाजपेयी ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें वह कह रहे हैं कि वह चाहते हैं कि समांथा रुथ प्रभु अपना ध्यान रखें। वह अपनी आगामी फिल्म गुलमोहर के प्रमोशन के दौरान ऐसा कहते नजर आ रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि समांथा रुथ प्रभु बहुत कड़ी मेहनत करती है। वीडियो में मनोज वाजपेयी कहते नजर आ रहे हैं, 'मैं जानता हूं कि वह बहुत कड़ी मेहनत करती है। मैंने उन्हें द फैमिली मैन के सेट पर देखा है। इसे देखकर मुझे डर लगता है कि कितना सता रही है आपने आपको।'

    यह भी पढ़ें: Hardik Pandya ने नताशा स्टेनकोविक के साथ लिए फेरे, मांग में भरा सिंदूर, फोटोज को मिनटों में मिले 12 लाख लाइक्स

    समांथा रुथ प्रभु ने वीडियो पर दिल की इमोजी भी शेयर की है

    यह इस पर समांथा रुथ प्रभु ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गले लगाने वाली और दिल की इमोजी भी शेयर की है। शो  फॅमिली मैन का निर्देशन कृष्णा डीजे और राज निदिमोरू ने किया था। इसमें शरद केलकर, नीरज माधव, दलीप ताहिल, सनी हिंदूजा और श्रेया धनवंतरी की भी अहम भूमिका थी। समांथा ने शो में राजी की भूमिका निभाई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

    यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor की फर्जी 2 पर काम शुरू, सिटाडेल और द फैमिली मैन 3 के बाद होगी रिलीज

    समांथा रुथ प्रभु की जल्द फिल्म शाकुंतलम रिलीज होने वाली है

    समांथा रुथ प्रभु की जल्द फिल्म शाकुंतलम रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन गुनाशेकर ने किया है। इस फिल्म में देव मोहन दुष्यंत की भूमिका में है। यह 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। समांथा रुथ प्रभु वरुण धवन के साथ सिटाडेल में भी नजर आएंगी। वहीं, वह विजय देवरकोंडा के साथ खुशी में भी नजर आएंगी। उनकी पिछली फिल्म यशोदा थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)