Hardik Pandya ने नताशा स्टेनकोविक के साथ लिए फेरे, मांग में भरा सिंदूर, फोटोज को मिनटों में मिले 12 लाख लाइक्स
Hardik Pandya Natasa Stankovic Wedding Photos इसे 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं इसपर साढ़े 5 हजार से ज्यादा कमेंट किए गए हैं। वहीं कई लोगों ने इस पर दिल और आग की इमोजी भी शेयर की है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Hardik Pandya Natasa Stankovic Wedding Photos: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ हाल ही में उदयपुर में शादी की थी। अब उन्होंने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने कुल 10 तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें भारतीय परंपरा के अनुसार नताशा स्टेनकोविक के साथ फेरे लेते हुए देखा जा सकता है।
हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ उदयपुर में शादी की है
पहली तस्वीर शादी के बाद की है। इसमें दोनों पर गुलाब के फूल की पत्तियां उड़ाई जा रही हैं। दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में नताशा स्टेनकोविक दुल्हन के तौर पर आ रही हैं और हार्दिक पांड्या उन्हें लेने जा रहे हैं। तीसरी तस्वीर नताशा स्टेनकोविक की है। इसमें उन्होंने घूंघट ले रखा है और वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। चौथी तस्वीर में हार्दिक पांड्या उन्हें देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor की फर्जी 2 पर काम शुरू, सिटाडेल और द फैमिली मैन 3 के बाद होगी रिलीज
हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक को हार पहनाते नजर आ रहे हैं
पांचवी तस्वीर में हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक को हार पहनाते नजर आ रहे हैं। छठवीं तस्वीर में नताशा स्टेनकोविक चलती हुई नजर आ रही हैं। सातवीं तस्वीर में दोनों फेरे लेते नजर आ रहे हैं। आठवीं तस्वीर में दोनों का चेहरा नजर आ रहा है। वहीं, दोनों अग्नि के आगे फेरे लेते नंबर आ रहे हैं। नौवीं तस्वीर में हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं। वहीं, दसवीं तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पोज दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Urfi Javed की एक डोरी पर टिकी बोल्ड ड्रेस को देखकर फैंस ने पकड़ा सिर, कहा- धागा गलती से टूट गया तो
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को एक बेटा भी है
हार्दिक पांड्या ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'अभी और हमेशा के लिए।' उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को एक बेटा भी है। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। हालांकि, अब दोनों ने भव्य अंदाज में शादी करने का निर्णय लिया है। दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।