Samantha Ruth Prabhu ने कन्फर्म किया अपना रिलेशनशिप? इस डायरेक्टर का हाथ थामे एक्ट्रेस की फोटो वायरल
पिछले साल सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को लेकर चर्चा थी कि वह एक डायरेक्टर को डेट कर रही हैं। इन अफवाहों के बीच अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह उसी डायरेक्टर के साथ एक स्पोर्ट इवेंट में शामिल हुईं। अफवाहों को हवा तब मिली जब उन्हें एक डायरेक्टर का हाथ पकड़़े हुए देखा गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ की सुंदरी बाला सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की पर्सनल लाइफ हमेशा टॉक ऑफ द टाउन रही है। तलाक से लेकर बीमारी तक, एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में हेडलाइंस में अपनी जगह बनाई। अब डेटिंग के चलते वह खबरों में हैं।
नागा चैतन्य से तलाक के तीन साल बाद सामंथा रुथ प्रभु का नाम एक डायरेक्टर से जुड़ा था। माना जा रहा था कि वह उन्हें दोबारा प्यार मिला। इन अफवाहों को दोनों में किसी ने खारिज या स्वीकार नहीं किया था। मगर अब एक तस्वीर देख फैंस श्योर हो गए हैं कि एक्ट्रेस वाकई डेटिंग कर रही हैं।
किसे डेट कर रहीं सामंथा?
दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु पहली बार किसी स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल हुईं और वो भी डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिकलबॉल टूर्नामेंट की ढेर सारी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटोज के साथ सामंथा ने कैप्शन में लिखा, "खेल की दुनिया में मेरा पहला कदम- सभी चीजों में से पिकलबॉल बहुत परिवर्तनकारी रहा है! मुझे यहां आने में बहुत झिझक थी, क्योंकि मैं हमेशा खेलों से दूर रहती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे हारना पसंद नहीं है।"
राज जैसा साथी पाकर खुश सामंथा
सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि वह चेन्नई सुपर चैम्प्स की मालिक बन गई हैं और अपनी टीम की तारीफ की। सामंथा ने अपने साथ मौजूद राज की भी खूब तारीफ की। डायरेक्टर के लिए एक्ट्रेस ने लिखा, "और मैं इस उतार-चढ़ाव भरे सफर में राज और हिमांक से बेहतर टीम साथी की उम्मीद नहीं कर सकती थी।"
यह भी पढ़ें- 'कोई भी प्यार...', Samantha Ruth Prabhu ने एक्स हसबैंड Naga Chaitanya की दूसरी शादी के बीच किया ऐसा पोस्ट
राज का हाथ पकड़े आईं नजर
यूं तो सामंथा का ये पोस्ट स्पोर्ट्स की दुनिया में आने के बारे में था, लेकिन लोगों की नजर उनकी आखिरी तस्वीर पर पड़ी। इस तस्वीर में सामंथा पोज देते समय राज का हाथ थामे हुई नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट पैंट-टैंक टॉप और ब्लैक जैकेट में नजर आ रही हैं। वहीं, राज ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं।
सामंथा और राज के बीच डेटिंग की अफवाहें सिटाडेल हनी बनी की शूटिंग के दौरान से ही चर्चा में है। इस सीरीज का निर्देशन राज ने किया था और सामंथा लीड रोल में थीं। खैर, अभी तक दोनों में से किसी ने अपने रिलेशनशिप की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ऐसे में हम इस डेटिंग की अफवाह की पुष्टि नहीं करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।