Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरमाला में Naga Chaitanya के साथ शरारत करती दिखीं Sobhita Dhulipala, देखें बिछिया से मंगलसूत्र रस्म तक की फोटोज

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 09:20 AM (IST)

    गुपचुप डेटिंग के बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने अब अपनी जिंदगी का नया पड़ाव शुरू कर लिया है। पिछले हफ्ते ही दोनों ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। अब शोभिता ने सोशल मीडिया पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी शादी की खूबसूरत झलकियां हैं।

    Hero Image
    नागा चैतन्य संग शोभिता धुलिपाला ने दिखाईं शादी की झलकियां। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक के तीन साल बाद एक बार फिर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने प्यार को दूसरा मौका देते हुए दूसरी शादी कर ली है। वह करीब दो साल से 'द नाइट मैनेजर' एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को डेट कर रहे थे। दोनों ने अपनी डेटिंग दुनिया से छुपाकर रखी थी, लेकिन इसी साल अगस्त में उन्होंने सगाई कर अपना रिश्ता ऑफिशियल कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सगाई के चार महीने बाद शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने शादी कर ली है। दोनों ने 4 दिसंबर को साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की है। उनकी शादी की फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। अब नई दुल्हनिया शोभिता ने शादी के 4 दिन बाद अनसीन वेडिंग फोटोज शेयर की हैं।

    शोभिता-चैतन्य की अनसीन वेडिंग फोटोज

    'मेड इन हेवन' एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागा चैतन्य के साथ शादी के खूबसूरत झलकियों को शेयर किया है। पहली फोटो दिल छू लेने वाली है जिसमें दुल्हन अपने दूल्हेराजा के चेहरे पर कुछ लगाती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों ही प्यार से मुस्कुरा रहे हैं।

    Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala- Instagram

    मंगलसूत्र रस्म की फोटो

    एक तस्वीर में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाल हवन करते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर मंगलसूत्र रस्म की है जिसमें दुल्हन अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Naga Chaitanya के साथ बेटी Sobhita Dhulipala की शादी से नाराज थे पिता? बहन के एक पोस्ट ने किया हैरान

    Sobhita Dhulipala- Instagram

    वरमाला में चैतन्य-शोभिता की मस्ती

    एक और तस्वीर शादी की रस्मों से जुड़ी है। दोनों वरमाला के वक्त मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। नागा चैतन्य वरमाला न पहना पाएं, इसके लिए शोभिता लेट जाती हैं। कोलाजा फोटो उनके प्यारे मोमेंट का सबूत है। एक फोटो में उनके ऊपर चावल उड़ेला जा रहा है। 

    Naga Chaitanya Sobhita

    शोभिता ने पहनी बिछिया

    एक तस्वीर में शोभिता धुलिपाल को बिछिया पहनाया जा रहा है, जबकि एक में वह इमोशनल होकर बैठी हुई दिख रही हैं। एक फोटो में शोभिता और चैतन्य एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं। एक तस्वीर में चैतन्य और शोभिता को आसमान की ओर देखते हुए देखा जा सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sobhita (@sobhitad)

    तस्वीरों में शोभिता धुलिपाला गोल्डन कांजीवरम और रेड-व्हाइट कलर की साड़ी में बहुत हसीन लग रही हैं। उन्होंने अपना पूरा लुक गोल्ड ज्वेलरी से स्टाइल किया थ। वहीं, नागा चैतन्य भी व्हाइट-रेड कुर्ता-पायजामा में हैंडसम लग रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- शादी के बाद Naga Chaitanya ने Sobhita Dhulipala संग नंगे पांव किए श्रीशैलम मंदिर के दर्शन, वीडियो आया सामने