Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naga Chaitanya से पहले भी डेट कर चुकी हैं Sobhita Dhulipala, इस फैशन डिजाइनर से जुड़ा था नाम

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:35 PM (IST)

    शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुकी हैं। नागा-शोभिता साल 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 4 दिसंबर को कपल ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। नागा ने दूसरी बार शादी की और अभिनेत्री शोभिता इससे पहले एक फैशन डिजाइनर को डेट कर चुकी हैं।

    Hero Image
    नागा चैतन्य से पहले भी किसी और को डेट कर चुकी हैं शोभिता धुलिपाला (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। साउथ-इंडियन रीति-रिवाज के तहत दोनों ने एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया है। सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के चंद दिनों बाद ही शोभिता के साथ नागा चैतन्य का नाम जुड़ने लगा था, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का नाम भी पहले किसी से जुड़ चुका है। आइए उनकी लव लाइफ से जुड़ा अपडेट जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट कर चुके हैं। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी, लेकिन कपल का रिश्ता चार साल तक चल सका। दोनों ने अक्टूबर 2021 में तलाक ले लिया था। अब एक्टर ने बीते दिन अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला को जीवन की हमसफर चुन लिया है।

    इस फैशन डिजाइनर को डेट कर चुकी हैं शोभिता

    शोभिता और नागा साल 2021 से ही डेट कर रहे थे। खैर, नागा चैतन्य से पहले अभिनेत्री का नाम एक फैशन डिजाइनर के साथ जुड़ा था। शोभिता के पहले रिश्ते की बात करें तो उनका नाम फैशन डिजाइनर प्रणव मिश्रा के साथ जुड़ चुका है। सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शोभिता और प्रणव ने अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार किया था। अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर साथ फोटो शेयर करते थे। वेकेशन पर साथ जाने से लेकर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए स्पेशल कमेंट लिखते थे।

    ये भी पढ़ें- एक-दूजे के हुए Sobhita और Naga Chaitanya, वेडिंग लुक इतना खास कि तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स

    Photo Credit- Instagram

    साल 2019 में शोभिता और प्रणव की मुलाकात हुई थीं। इसके बाद, दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बना और धीरे-धीरे वह प्यार में बदल गया। हालांकि, दोनों के बीच प्यार लंबे समय तक बरकरार नहीं रहा और उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए। अब तक कोई नहीं जानता है कि दोनों ने किस वजह से एक-दूसरे के साथ न रहने का फैसला लिया था।

    Photo Credit- Instagram

    नागा की दूसरी पत्नी बनीं शोभिता

    शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य बीते कुछ समय से लव लाइफ के कारण सुर्खियों में बने हुए थे। आखिरकार कपल ने शादी कर ली है और दोनों अपने जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं। शोभिता की पर्सनल जिंदगी को लेकर बात करें तो उन्हें आखिरी बार लव सितारा फिल्म में देखा गया था। साल 2025 में वह कई फिल्मों का हिस्सा रहने वाली हैं।

    ये भी पढ़ें- Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला, शानदार हैं शादी की फोटोज