Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला, शानदार हैं शादी की फोटोज

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 09:55 PM (IST)

    Sobhita Dhulipala Wedding लंबे समय से साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का नाम अपनी शादी को लेकर चर्चा में बना हुआ था। आज 4 दिसंबर को इस कपल ने हैदराबाद में सात फेरे ले लिए हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर नागा और शोभिता की पहली वेडिंग फोटोज सामने आई हैं जिनमें ये दोनों कपल शानदार दिख रहा है।

    Hero Image
    नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 4 दिसंबर की तारीख एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के लिए बेहद खास बन गई है। आज ही के दिन इन दोनों शादी रचा ली है। साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ नागा और शोभिता ने एक दूसरे को अपना हमसफर चुना लिया है और विवाह की रस्म को पूरा किया। कई दिनों से इस कपल की शादी को लेकर सुर्खियां तेज थीं, जो अब फाइनल हो गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोशल मीडिया पर नागार्जुन अक्किनेनी के बड़े बेटे नागा चैतन्य की दूसरी शादी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आ गई हैं। आइए एक नजर इनकी वेडिंग (Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding) फोटोज पर डालते हैं और देखते हैं कि दूल्हा-दुल्हन के लिबास में ये दोनों कैसे लग रहे हैं। 

    हमेशा के लिए एक दूजे के हुए नागा और शोभिता

    लंबे समय से नागा चैतन्य और शोभिता धुलपिला की शादी को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही थीं। पिछले कई दिनों से शोभिता लगातार अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्री वेडिंग फंक्शन की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर कर सुर्खियां बटोर रही थीं। अब नागार्जुन की तरफ से शेयर की गईं इनकी शादी की लेटेस्ट फोटोज ने भी इन सुर्खियों को बढ़ा दिया है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ये भी पढ़ें- Naga Chaitanya और Shobhita Dhulipala की शादी के बीच वायरल हो रहीं Nagarjuna की पहली शादी की तस्वीरें

    शादी का पवित्र रिश्ते में बंधकर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना हमसफर चुन लिया है। दूल्हे के लुक में एक्टर नागा चैतन्य अक्किनेनी का लुक काफी शानदार लग रहा है। जबकि दुल्हन के अवतार में अभिनेत्री शोभिता काफी जच रही हैं और गोल्डन साड़ी में वह हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। 

    इस लुक में उनका अंदाज किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहा है। इस कपल की वेडिंग फोटोज को देखकर फैंस भी इन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि हैदाराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में नागा और शोभिता की शादी हुई है। ये स्टूडियो अक्किनेनी का पुश्तैनी प्लेस हैं, जहां 8 घंटे तक नागार्जुन के बड़े बेटे ने दूसरी शादी का प्रोग्राम जारी रहा।

    नागा चैतन्य की दूसरी शादी 

    38 वर्षीय नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी रचाई है। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु के साथ पहली शादी की थी। हालांकि, 2021 में इन दोनों की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गई हैं और 4 साल के बाद इनका तलाक हो गया। अब नागा चैतन्य ने 32 वर्षीय शोभिता को अपनी अर्दांगिनी बनाया है। 

    ये भी पढ़ें- Naga-Sobhita Wedding: 8 घंटे तक चलने वाली शादी में क्या होगा खास? राम चरण से नयनतारा तक ये सितारे होंगे शामिल