Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naga Chaitanya और Shobhita Dhulipala की शादी के बीच वायरल हो रहीं Nagarjuna की पहली शादी की तस्वीरें

    Naga-Sobhita Wedding शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों कई साल की डेटिंग के बाद फाइनली हमेशा के लिए एक दूसरे के होने वाले हैं। इनकी शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे पहुंचने वाले हैं। शादी समारोह हैदराबाद के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी। पूरा कार्यक्रम 8 घंटे में संपन्न होगा।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 04 Dec 2024 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    नागा चैतन्य से पहले नागार्जुन की फोटो हुई वायरल

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। अभिनेता बुधवार, 4 दिसंबर को एक पारंपरिक समारोह में शोभिता धूलिपाला से शादी करेंगे। ये शादी कुल 8 घंटे चलेगी। प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं नागा चैतन्य की शादी की चर्चा के बीच नागार्जुन की उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती के साथ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लक्ष्मी नागा चैतन्य की मां भी हैं।

    यह भी पढ़ें: Naga-Sobhita Wedding: 8 घंटे तक चलने वाली शादी में क्या होगा खास? राम चरण से नयनतारा तक ये सितारे होंगे शामिल

    एक Reddit यूजर ने नागार्जुन और लक्ष्मी की तस्वीरें माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर कीं। तस्वीरें के साथ एक कैप्शन भी लिखा हुआ है, “नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी की दुर्लभ तस्वीरें। वह दिवंगत रामानायडू की बेटी हैं, जो दक्षिण भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे। उनका बिजनेस फिल्म निर्माण, रियल एस्टेट और बहुत जगह फैला हुआ था। वह राणा की चाची और पुराने तेलुगु सुपरस्टार वेंकटेश की बहन भी हैं।"

    Rare pics of Nagarjuna's first wife Lakshmi. She is the daughter of late Ramanaidu, who was one of south India's richest men with a business empire that spanned film production, real estate, and more. She is also Rana's aunt and the sister of yesteryear Telugu superstar Venkatesh

    byu/MiserableMidnight6 inBollyBlindsNGossip

    एक तस्वीर में, नागार्जुन और लक्ष्मी को हाथ पकड़े और एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर उनकी शादी की लग रही है। एक अन्य फोटो में नागार्जुन और लक्ष्मी को एक पार्टी में पोज देते देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में लक्ष्मी अपने बेटे नागा चैतन्य के साथ हैं।

    कब हुई थी दोनों की शादी?

    लक्ष्मी ने 1984 में नागार्जुन से शादी की। साल 1990 में ये कपल अलग हो गया।  इसके बाद साल 1992 में, नागार्जुन ने अमला अक्किनेनी से शादी की। नागा चैतन्य की मां लक्ष्मी, डी रामानायडू और राजेश्वरी की बेटी हैं। दग्गुबाती रामानायडू एक भारतीय फिल्म निर्माता थे जो तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 1964 में सुरेश प्रोडक्शंस की स्थापना की जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक बन गई। लक्ष्मी के दो भाई-बहन हैं, वेंकटेश और सुरेश बाबू। वह राणा दग्गुबाती की मौसी हैं।

    यह भी पढ़ें: Sobhita Dhulipala ने दिखाई 'पेली कुथुरु' की झलक, लाल साड़ी और चूड़ियों की टोकरी ने खींचा ध्यान, देखें तस्वीरें