'कोई भी प्यार...', Samantha Ruth Prabhu ने एक्स हसबैंड Naga Chaitanya की दूसरी शादी के बीच किया ऐसा पोस्ट
Naga Chaitanya ने शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ दूसरी शादी कर ली है। एक्स हसबैंड चैतन्य की दूसरी शादी के बीच एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने सोशल मीडिया पर प्यार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। सामंथा और चैतन्य ने शादी के चार साल बाद 2021 में अपनी राहें जुदा कर ली थीं। दोनों ने 2017 में शादी की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2021 में फैंस को जोरदार झटका लगा था, जब सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपने अलग होने का एलान किया था। महीनों से तलाक की अफवाहों से परेशान फैंस का दिल दोनों के अलग होने की अनाउंसमेंट से टूट गया था।
सामंथा और नागा चैतन्य साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल हुआ करते थे। उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म से भी ज्यादा पसंद की जाती थी। हालांकि, तीन साल पहले दोनों ने अचानक अपने रास्ते अलग कर लिए थे। अब नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से दूसरी शादी कर ली है।
सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट
शोभिता संग नागा चैतन्य की दूसरी शादी होने के बीच सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर प्यार को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पेट डॉग साशा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "साशा के प्यार के आगे कोई प्यार नहीं।"
Samantha Ruth Prabhu With Her Dog
सामंथा-चैतन्य की लव स्टोरी
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात साल 2010 में फिल्म ये माया चेसावे के सेट पर हुई थी। इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। करीब 7 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था और 2017 में गोवा में धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। एक्स कपल ने क्रिश्चियन और साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की थी। यह उस वक्त की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। मगर अब दोनों साथ नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- वरमाला में Naga Chaitanya के साथ शरारत करती दिखीं Sobhita Dhulipala, देखें बिछिया से मंगलसूत्र रस्म तक की फोटोज
Naga Chaitanya with ex wife Samantha Ruth Prabhu- Facebook FC
शोभिता और चैतन्य की शादी
सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर 2024 को शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंध गए। कपल पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। कपल ने फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में हैदराबाद में तेलुगु रीति-रिवाज से शादी की। गोल्डन कांजीवरम साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी में शोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, नागा चैतन्य ने व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में लेडी लव को कंप्लीट किया है।
बात करें सामंथा के करियर की तो आखिरी बार एक्ट्रेस को वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी (Citadel Honey Bunny) में वरुण धवन के साथ देखा गया, जो 6 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Naga Chaitanya के साथ बेटी Sobhita Dhulipala की शादी से नाराज थे पिता? बहन के एक पोस्ट ने किया हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।