Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक वफादार पार्टनर...' Naga Chaitanya से तलाक के बाद नए प्यार की तलाश में Samantha, मांग रहीं दुआ

    Naga Chaitanya ने शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ 4 दिसंबर को दूसरी शादी कर ली। एक्स हसबैंड चैतन्य की दूसरी शादी के बीच एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने सोशल मीडिया पर प्यार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। सामंथा और चैतन्य ने शादी के चार साल बाद 2021 में अपनी राहें जुदा कर ली थीं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 11 Dec 2024 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    सामंथा रुथ प्रभु कर रही अपने लिए नए पार्टनर की दुआ

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी 4 दिसंबर को संपन्न हुई। शादी की तस्वीरें नागर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की थी। हैदराबाद में एक्ट्रेस संग सात फेरे लेकर नागा ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। नागा की इससे पहले शादी साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा सामंथा का पोस्ट

    वहीं इस बीच सामंथा की एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें वो अपने नए साथी की तलाश कर रही हैं। इस पोस्ट में वृषभ, कन्या और मकर राशियों के लिए भविष्यवाणी की गई है। अब सामंथा अपने लिए एक ईमानदार पार्टनर चाहती हैं और अपने अकेलेपन को दूर करने की दुआ कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: 'कोई भी प्यार...', Samantha Ruth Prabhu ने एक्स हसबैंड Naga Chaitanya की दूसरी शादी के बीच किया ऐसा पोस्ट

    सामंथा की पोस्ट के अनुसार अगला आने वाला साल इन राशियों के लिए अच्छा रहेगा। ये साल उनके लिए बिजी रहेगा और इसमें वो खूब सारा पैसा भी कमाएंगे। पोस्ट की चौथी लाइन में लिखा है कि इन्हें एक ईमानदार और लविंग पार्टनर मिलेगा और कई बड़े लक्ष्य पूरे होंगे। एक्ट्रेस नए साल पर अपने लिए ये सब सच होने की दुआ मांग रही हैं।

    सामंथा का हो चुका है तलाक

    बता दें कि नागा और सामंथा ने साल 2017 में शादी रचाई थी। लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। तलाक के तीन साल बाद नागा ने शोभिता धुलीपाला से दूसरी शादी कर ली है। वहीं शोभिता को अभी भी नए पार्टनर की तलाश है। डिवोर्स के बाद सामंथा को बहुत सारे लोगों की आलोचना भी सुननी पड़ी थी।

    वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पेट डॉग साशा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "साशा के प्यार के आगे कोई प्यार नहीं।"

    वरुण धवन के साथ आई थीं नजर

    वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को आखिरी बार वरुण धवन के साथ सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था। ये वेब सीरीज अमेरिकन सीरीज सिटाडेल का हिंदी वर्जन थी। इसके ओरिजनल वर्जन में प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था। ये वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 6 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई थी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी और सामंथा ने सारे स्टंट इसमें खुद की परफॉर्म किए थे। एक्ट्रेस की इस मामले में काफी ज्यादा तारीफ हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya के साथ बेटी Sobhita Dhulipala की शादी से नाराज थे पिता? बहन के एक पोस्ट ने किया हैरान