Sam Bahadur OTT: थिएटर के बाद ओटीटी पर जलवा दिखाएगी विक्की कौशल की 'सैम बहादुर', जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
Sam Bahadur OTT Release Date विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर इन दिनों थिएटर्स में कमाल दिखा रही है। सिनेमाघरों से हटने के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचाएगी। मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म और कब से स्ट्रीम होने जा रही है इसको लेकर अपडेट सामने आया है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sam Bahadur OTT Release Date: मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी 'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में अपना जादू चला रही है। 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई 'सैम बहादुर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब आएगी, इसको लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गई है। इस बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है।
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित 'सैम बहादुर' पिछले हफ्ते 'एनिमल' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी। भले ही फिल्म का बिजनेस 'एनिमल' जितना नहीं है, लेकिन फिर भी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मूवी अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि, फिल्म को शानदार रिव्यू मिले हैं। क्रिटिक्स या ऑडियंस ही नहीं, बल्कि फिल्मी सितारे भी 'सैम बहादुर' की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Sam Bahadur Box Office Day 7: 'एनिमल' की दहाड़ के बीच चुपके से 'सैम बहादुर' ने कर डाला इतने करोड़ का बिजनेस
कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी सैम बहादुर?
बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' हाफ सेंचुरी मारने के करीब है। इस बीच कई लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप थिएटर की बजाय ओटीटी पर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको एक-दो हफ्ते नहीं बल्कि करीब 8 हफ्ते का इंतजार करना होगा। जी हां, फिल्म जनवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
View this post on Instagram
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म का ओटीटी प्रीमियर डेट 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे रखी गई है। अगर ये जानकारी सही है तो लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति से भरी इस फिल्म को देख सकेंगे। हालांकि, अभी ऑफिशियली इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
RSVP के बैनर तले बनी 'सैम बहादुर' फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ की बायोपिक है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। विक्की कौशल के अलावा फिल्म में सान्या माल्होत्रा और फातिमा सना शेख की मुख्य भूमिका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।