Sam Bahadur के लिए अमूल की तरफ से विक्की कौशल को मिला खास तोहफा, देखकर खुशी से फूले नहीं समाए एक्टर
देशभक्ति से पूर्ण फिल्म सैम बहादुर की स्टोरी ने लोगों को दिल छू लिया है। आर्मी ऑफिसर के रोल में उनकी परफॉर्मेंस और बोलचाल ने लोगों को खासा प्रभावित किया है। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखने को मिल रहा है। विक्की को न सिर्फ आम जनता से बल्कि अमूल से भी प्यार भरा संदेश मिला है। एक्टर ने इसकी तस्वीर शेयर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ बनकर विक्की कौशल ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है। इस किरदार में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है। आर्मी ऑफिसर के गेटअप में नजर आए विक्की ने अपने डिक्शन से लेकर बॉडी लैंगवेज तक पर काफी मेहनत की है।
फैंस ने न सिर्फ फिल्म की स्टोरी को, बल्कि विक्की के हार्ड वर्क की भी खूब तारीफ की है। अब 'सैम बहादुर' बने विक्की कौशल को अमूल की तरफ से स्पेशल अंदाज में बधाई दी गई है।
अमूल ऐड में छाए विक्की कौशल
'सैम बहादुर' विक्की कौशल के बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में से एक है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने तीन दिन में 25 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया है। फैंस विक्की की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं, अमूल बटर के ऐड पर विक्की कौशल को खास अंदाज में बधाई दी गई है। 'सैम बहादुर' के गेटअप में सैनिकों के साथ उनकी फोटो को दिखाते हुए विज्ञापन को मजेदार कैप्शन दिया गया है।
View this post on Instagram
विक्की कौशल को 'अमूल मस्का शॉ' बनाकर फ्रंट में दिखाया गया है। एक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अमूल वालों का शुक्रिया अदा किया है। फैंस ने भी इस आर्ट को काफी पसंद किया है।
View this post on Instagram
थिएटर पहुंचे विक्की कौशल
इससे पहले विक्की ने मुंबई के एक थिएटर में फैंस का रिएक्शन लेने के लिए दस्तक दी। अपने बीच एक्टर को देख अचानक से देख फैंस फूले नहीं समाए। उन्होंने फिल्म और विक्की की परफॉर्मेंस की भर-भरकर तारीफ की। मेघना गुल्जार के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को 1 दिसंबर को रिलीज किया गया था। तीन दिनों में फिल्म ने 25 करोड़ तक की कमाई कर डाली है।
यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Day 2: 'एनिमल' के आगे 'सैम बहादुर' ने नहीं मानी हार, दूसरे दिन की कमाई में जबरदस्त उछाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।