Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sam Bahadur: 'सैम बहादुर' बने Vicky Kaushal के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, कहा- अवॉर्ड विनिंग है कैरेक्टर

    विक्की कौशल की अक्सर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। इस बार भी वह कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। उनकी हालिया रिलीज मूवी सैम बहादुर को काफी पसंद किया जा रहा है। विक्की कौशल के ट्रांसफॉर्मेशन और उनकी एक्टिंग ने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा तक का दिल जीत लिया है। उन्होंने एक्टर और फिल्म की तारीफ में लंबा पोस्ट शेयर किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 02 Dec 2023 07:14 PM (IST)
    Hero Image
    Anand Mahindra Praise Vicky Kaushal from Sam Bahadur film

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैम बहादुर सिनेमाघरों में छाई हुई है। जिस किसी ने भी मूवी देखी, उसने विक्की कौशल की परफॉर्मेंस की तारीफ की है। इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है और वह हैं आनंद महिंद्रा। आनंद महिंद्रा ने विक्की कौशल और फिल्म की तारीफों के पुल बांधे हैं। उनके शब्दों से गदगद विक्की ने उन्हें तहे दिल से धन्यवाद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद महिंद्रा ने की 'सैम बहादुर' की तारीफ

    बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने विक्की कौशल की फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक पोस्ट लिखा, 'यह एक शक्तिशाली पुण्य चक्र है, जो तब बनता है, जब कोई देश ऐसी फिल्में बनाता है, जो अपने नायकों की कहानी बताता है। विशेष रूप से सैनिकों और नेतृत्व व साहस की कहानियों के बारे में। लोगों का गौरव और आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है।

    विक्की कौशल पर बोले आनंद महिंद्रा

    उन्होंने लीड एक्टर विक्की कौशल की भी तारीफ की। आनंद महिंद्रा ने कहा, 'विक्की कौशल का सैम बहादुर के रूप में ट्रांसफॉर्मेशन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यह एक अवॉर्ड विनिंग कैरेक्टर है। जाइए और इसे देखिए और अपने इंडियन हीरो के लिए चीयर करिए।'

    क्या बोले विक्की कौशल

    आनंद महिंद्रा से मिली तारीफ से गदगद विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर उन्हें धन्यवाद किया। विक्की ने कहा, 'दूसरे ऑथेंटिक इंडियन हीरो से फिल्म के लिए तारीफ मिल रही है। थैंक यू सर।'

    इतने करोड़ से 'सैम बहादुर' ने ली ओपनिंग

    फिल्म सैम बहादुर, रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर का शिकार फिल्म सैम बहादुर ने 5.5 करोड़ की ओपनिंग ली।

    यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Day 1 Collection: 'एनिमल' ने बिगाड़ा 'सैम बहादुर' का खेल? सिर्फ इतने करोड़ से की ओपनिंग