Sam Bahadur BTS Pics: विक्की कौशल ने दिखाई पर्दे के पीछे की झलक, सैम के किरदार में ढलते आए नजर एक्टर
Sam Bahadur BTS Photos विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। हर कोई उनके लुक और उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही एक खास नोट भी लिखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sam Bahadur BTS Photos: 1 दिसंबर को 'एनिमल' के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' लोगों को काफी पसंद आ रही है। हर कोई विक्की के किरदार और उनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। अब विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी पर्दे के पीछे की तस्वीर शेयर की है।
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। इस किरदार के लिए उनका लुक और तौर-तरीके उस गहन तैयारी का प्रमाण हैं, जिसका खुलासा उन्होंने पहले किया था। अब, विक्की ने अपने फैंस को सेट से पर्दे के पीछे की झलक दिखाई है, साथ ही उन्हें मिले प्यार और सराहना के लिए आभार भी व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif के इस गाने पर डांस कर विक्की कौशल ने जीता था सासू मां का दिल, लास्ट मिनट पर लिया ये फैसला
विक्की कौशल ने दिखाई पर्दे के पीछे की झलक
गुरुवार 7 दिसंबर को विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर सैम बहादुर के शूट की पर्दे के पीछे की एक झलक शेयर की। तस्वीर में विक्की को ड्रेसिंग मिरर के सामने बैठे हुए देखा जा सकता है। ड्रेसिंग मिरर सैम मानेकशॉ की तस्वीरों से सजा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने दो और तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें वह सेना की वर्दी में अपने किरदार में नजर आ रहे थे।
View this post on Instagram
इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मेकअप करो, उसका पसंदीदा जैज संगीत सुनो और उस मिरर में तब तक घूरते रहो जब तक मुझे विश्वास न हो जाए कि दर्पण में दिख रहा लड़का सैम ही है। सैम होने पर विश्वास करते हुए अपना दिन जीना एक सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमारे प्रयासों के लिए आप सभी जो प्यार बरसा रहे हैं वह वास्तव में संतुष्टिदायक है। धन्यवाद'।
इसके आगे उन्होंने लिखा 'सिनेमाघरों में सैमबहादुर। इस हफ्ते अपने परिवारों को हमारी सच्ची किंवदंती की कहानी का अनुभव करने के लिए सिनेमाघरों में ले जाएं। एफएम सैम मानेकशॉ'।
फिल्म की कास्ट
विक्की कौशल के अलावा इस फिल्म में फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं और सान्या मल्होत्रा सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ का किरदार निभा रही हैं। वहीं, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी इस कहानी का हिस्सा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।