Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif के इस गाने पर डांस कर विक्की कौशल ने जीता था सासू मां का दिल, लास्ट मिनट पर लिया ये फैसला

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 03:37 PM (IST)

    Koffee With Karan 8 विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं। विक्की और कटरीना की शादी की खबर जब सामने आई थी तो हर कोई हैरान रह गया था। अब हाल ही में करण के शो कॉफी विद करण 8 में विक्की ने बताया कि उन्होंने कटरीना की मां को कैसे इम्प्रेस किया था और लास्ट मिनट पर एक्ट्रेस से क्या कहा था।

    Hero Image
    Katrina Kaif के इस गाने पर डांस कर विक्की कौशल ने जीता था सासू मां का दिल/ photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Katrina Kaif- Vicky Kaushal: कटरीना कैफ और विक्की कौशल को उनके फैंस बहुत प्यार करते हैं। जब भी ये कपल कोई फोटो साथ में शेयर करता है, तो उस पर फैंस अपना प्यार लुटाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते हैं। विक्की कौशल कई मौकों पर कटरीना कैफ कैसी पत्नी हैं, इसकी प्रशंसा कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैम बहादुर एक्टर हाल ही में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के संग करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में नजर आने वाले हैं। विक्की कौशल ने इस चैट शो में अपनी और कटरीना कैफ की शादी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई, इसके साथ ही ये भी बताया कि लास्ट मिनट उन्होंने कटरीना को शादी के लिए कैसे प्रपोज किया और अपनी सासू मां को कैसे इम्प्रेस किया।

    विक्की कौशल ने शादी से एक दिन पहले कटरीना कैफ को किया था प्रपोज

    विक्की कौशल ने करण जौहर के शो Koffee With Karan 8 में अपनी और कटरीना कैफ की लव लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि कई लोगों से मिली वॉर्निंग के बाद उन्होंने कटरीना कैफ को शादी के एक दिन पहले प्रपोज किया था। विक्की ने कहा, "ये बहुत ही लास्ट मिनट था। सवाई माधोपुर, राजस्थान, जहां हमारी शादी हुई थी, वहीं पर एक दिन पहले डिनर डेट के दौरान मैंने उन्हें प्रपोज किया था"।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने Dunki के शूट पर विक्की कौशल से मांगी थी माफी, SRK पर भारी पड़ गई थी ये गलती

    विक्की ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे उस वक्त हर किसी ने ये वॉर्निंग दे दी थी कि अगर मैं उन्हें प्रप्रोज नहीं करूंगा, तो मुझे जिंदगी भर ये बात सुननी पड़ेगी। शादी के एक दिन पहले हमारा परिवार और दोस्त आए, उससे एक दिन पहले ही मैंने डिनर डेट पर उन्हें प्रपोज कर दिया"।

    कटरीना कैफ की मम्मी को ऐसे किया था विक्की ने इम्प्रेस

    विक्की कौशल ने कटरीना कैफ की मां और उनके परिवार से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि शादी से एक हफ्ता पहले ऐसे वह, उनके परिवार से मिले थे, क्योंकि कोविड की वजह से वह कटरीना की फैमिली से मिल नहीं पा रहे थे। सैम बहादुर एक्टर ने कहा,

    "कोविड की वजह से मैं उनसे दो साल नहीं मिल पाया। मैं उनसे अपनी शादी से 1 हफ्ता पहले ही मिला। मैंने अपने घर पर पार्टी रखी और हमने खूब डांस और मस्ती की। हमने शुरुआत में एक-दूसरे को देखा और हम कनेक्ट हो गए। दो घंटे की मीटिंग के बाद हमने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस किया। ये हमारी पहली मीटिंग थी। वहीं से हमारे बीच की कोल्डनेस खत्म हुई और हम कनेक्ट हुए"।

    आपको बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। दोनों की शादी को जल्द ही 2 साल पूरे होने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Sam Bahadur के लिए अमूल की तरफ से विक्की कौशल को मिला खास तोहफा, देखकर खुशी से फूले नहीं समाए एक्टर