Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sam Bahadur Box Office Day 7: 'एनिमल' की दहाड़ के बीच चुपके से 'सैम बहादुर' ने कर डाला इतने करोड़ का बिजनेस

    Sam Bahadur Box Office Collection Day 7 विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक रही। रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से सैम बहादुर को ढेर सारा प्यार मिला लेकिन कमाई के मामले में फिल्म एनिमल से काफी पीछे रह गई। एक हफ्ते में विक्की कौशल की फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है जानिए यहां।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 08 Dec 2023 07:43 AM (IST)
    Hero Image
    सैम बहादुर ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sam Bahadur Day 7 Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शानदार अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने हर किरदार को बड़ी उम्दा तरीके से निभाया है। 'सरदार उद्धम', 'राजी' और 'उरी' जैसी फिल्मों के बाद विक्की कौशल अब 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ के कैरेक्टर में विक्की कौशल इस कदर ढले कि लोग उनके मुरीद हो गए। तारीफों के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' और अच्छा कमा सकती थी, अगर रणबीर कपूर की 'एनिमल' से क्लैश न होता। दोनों ही फिल्में 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और दोनों की कमाई में जमीन-आसमान का फर्क है। एक तरफ वॉयलेंस से भरी 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, दूसरी ओर 'सैम बहादुर' हाफ सेंचुरी मारने के करीब पहुंची है। 

    सातवें दिन सैम बहादुर ने कमाए इतने करोड़

    मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी 'सैम बहादुर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को कमाई का आंकड़ा वैसा ही रहा, जैसा बाकी वीकडेज में रहा। सैकनिल्क के शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ने सातवें दिन सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हो सकता है कि सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar ने Sam Bahadur की तारीफों के बांधे पुल, Vicky Kaushal के लिए कहा- 'लगा सामने सैम खड़े हैं'

    एक हफ्ते में सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस पर हाल

    फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैम बहादुर' ने 6.25 करोड़ से खाता खोला था। वीकेंड्स पर फिल्म अच्छी कमाई करने में कामयाब रही थी, मगर सोमवार से फिर फिल्म के बिजनेस में डाउनफॉल शुरू हो गया। फिल्म अभी तक 38 करोड़ के आस-पास कमा चुकी है। जिस स्पीड से मूवी कारोबार कर रही है, 50 करोड़ कमाने में थोड़ी और मशक्कत करनी पड़ सकती है।

    • पहला दिन- 6.25 करोड़
    • दूसरा दन- 9 करोड़
    • तीसरा दिन- 10.3 करोड़
    • चौथा दिन- 3.5 करोड़
    • पांचवां दिन- 3.5 करोड़
    • छठा दिन- 3.25 करोड़
    • सातवां दिन- 3.5 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)

    लाइफटाइम कलेक्शन- 38.85 करोड़

    'सैम बहादुर' की कास्ट

    मेघना गुलजार ने 'सैम बहादुर' की कहानी को पर्दे पर अच्छी तरह से दिखाया है। फील्ड मार्शल के किरदार में विक्की कौशल जान फूंक देते हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी सान्या मल्होत्रा ने भी अपनी अदायगी में चार्म जोड़ने का काम किया है। फातिमा सना शेख ने भी इंदिरा गांधी के रोल को शिद्दत से निभाया। फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब, एडवर्ड सोनेनब्लिक, नीरज काबी, रिचर्ड भक्ति क्लेन जैसे अभिनेता भी अहम भूमिका में नजर आए।

    यह भी पढ़ें- Sam Bahadur के लिए अमूल की तरफ से विक्की कौशल को मिला खास तोहफा, देखकर खुशी से फूले नहीं समाए एक्टर