Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya Rai से ब्रेकअप के बाद ये गाना सुनकर खूब रोते थे Salman Khan, लिरिक्स में की गई थी 'वफा' की बात

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 06:52 PM (IST)

    सलमान खान की लव लाइफ काफी कॉम्प्लीकेटेड रही है। उनकी जिंदगी में कई गर्लफ्रेंड आई लेकिन ऐश्वर्या से जो उन्होंने दिलों जान से प्यार किया उसका जिक्र आज भी दबी जुबान में होता रहता है। क्या आपको पता है कि सलमान खान ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद वफा से जुड़े इस गाने को सुनकर काफी रोया करते थे।

    Hero Image
    ऐश्वर्या राय को याद कर सलमान खान सुनते थे ये गाना/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी साल 2002 में काफी चर्चा में रहीं। उनकी प्यार की कहानी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर शुरू हुई थी। हालांकि, उनके प्यार को मंजिल नहीं मिली और जल्द ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या और सलमान खान तो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन उनके प्यार के किस्से आज भी बॉलीवुड में गूंजते हैं। सलमान खान के ऐश्वर्या के प्रति ऑबसेसिव बिहेवियर से लेकर भाईजान के टूटे दिल का हाल अब तक कई मेकर्स और एक्टर्स सुना चुके हैं। हाल ही में एक लिरिसिस्ट ने बताया कि जब सलमान खान का ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप हुआ था, उसके बाद वह एक गाने के बजते ही सेट पर फूट-फूटकर रोने लग जाते थे। कौन सा था वह गाना चलिए बताते हैं।

    हिमेश रेशमिया से ये गाना गंवाते थे सलमान खान

    कौन सा गाना सुनकर और ऐश्वर्या को याद करके सलमान खान फूट-फूटकर रोते थे, इस बारे में 'तेरे नाम' के लिरिसिस्ट समीर अंजान ने खुलासा किया है। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में 2003 में रिलीज हुई सतीश कौशिक की फिल्म 'तेरे नाम' ब्लॉकबस्टर हुई थी। कहानी निर्जला और राधे की है, जिनका प्यार अधूरा रह जाता है। उन्होंने बताया कि सलमान खान उस दौरान ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद इस गाने को सुनकर अपने दर्द को महसूस करके रो देते थे।

    यह भी पढ़ें- 'एक ऑमलेट खाने में मुझे...', साढ़े सात साल तक Salman Khan ने झेला था ये रुला देने वाला दर्द

    समीर अंजान ने सेट से जुड़ा सलमान खान का एक किस्सा बताते हुए कहा, "टाइटल ट्रैक उन्हें (ऐश्वर्या राय) को ध्यान में रखकर नहीं लिखवाया गया था। वो जो लिखवाया गया था, वह उनकी असली ऐश्वर्या राय संग टूटी कहानी को महसूस करते थे। वह हिमेश रेशमिया को बुलाकर शॉट देने से पहले उनसे गाना गंवाते थे और खूब रोते थे"।

    वफा से जुड़ा हुआ था तेरे नाम का ये गाना

    वैसे तो तेरे नाम का हर गाना काफी पॉपुलर हुआ था, लेकिन ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद जो सलमान खान को रुला देता था, वह क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती थी' था। उन्होंने कहा, "वह हिमेश को कहते थे, तू मेरे पास आ और ये गाना मुझे सुना। खास तौर पर 'वफा' वाला जो गाना था। उनको लगा कि ये गाना वहां तक पहुंचना चाहिए, ये मेरा दर्द है। पहले सलमान खान ये गाना सुनकर सेट पर रोते थे और उसके बाद ही शॉट देने जाते थे। उनके जख्म उस वक्त बिल्कुल ताजा थे"।

    आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में ये बताया था कि सलमान खान किस तरह से ऐश्वर्या राय को फिजिकली और इमोशनली परेशान करते थे। कई साल बीत जाने के बाद भी कभी-कभी सलमान खान बिग बॉस के मंच पर कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं, जिससे उनका दर्द आज भी साफ झलकता है।

    यह भी पढ़ें- Katrina Kaif ही नहीं सलमान खान के घर भी आएगा नन्हा मेहमान, एक्टर ने कर दिया ये बड़ा खुलासा?