Salman Khan ने अनोखे अंदाज में बहनोई अतुल अग्निहोत्री को किया बर्थडे विश, बोले- मेरी बहन का...
Atul Agnihotri Birthday एक समय पर बॉलीवुड के फेमस एक्टर रहे अतुल अग्निहोत्री का 8 जुलाई को 55वां जन्मदिन मनाया गया। इस खास मौके को लेकर देर से ही सही लेकिन उनके साले साहब और सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की तरफ से स्पेशल बर्थडे विश पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान अपने परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई स्पेशल पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे में अब जब उनके प्रिय बहनोई और फिल्म अभिनेता अतुल अग्निहोत्री का जन्मदिन हो, तो भाईजान की तरफ से शुभकामनाएं आनी बनती हैं। 8 जुलाई को अतुल ने अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
देर से ही सही लेकिन सलमान खान ने उन्हें जीवन के इस खास दिन की बधाइयां देते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और अपने दिल की बात लिखी है। आइए एक नजर सलमान के इस पोस्ट पर डाली जाए।
सलमान ने अतुल को किया बर्थडे विश
दरअसल अतुल अग्निहोत्री ने सलमान खान की बड़ी बहन अल्विरा खान के साथ शादी रचाई है। इस लिहाज से वह सलमान के जीजा हुए। अतुल के साथ सलमान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और इसको लेकर कई मौके पर उन्होंने इसे जगजाहिर भी किया है।
यह भी पढ़ें- Salman Khan ने बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट Abhishek Kumar को दी थी ये बड़ी सलाह, कहा- 'वो इंसान मेरे बारे में...'
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस बीच अतुल अग्निहोत्री के जन्मदिन पर सलमान ने उनकी और अपनी बहन की एक स्पेशल फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें अतुल अल्विरा के कंधे पर सिर रखकर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में सिनेमा के सुल्तान ने लिखा है-
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे जीजा जी। मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए आपका धन्यवाद, मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं। सबसे अच्छे पति, पिता और अब क्या वो इंसान बन सकते है, जिसे मैं बहुत करीब से जानता हूं। एक दिन वो आएगा, जब मैं भी तुम्हारी तरह बनूंगा। अब उठ भी जाओ।
इस तरह से सलमान खान ने अनोखे अंदाज में अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री को बर्थडे विश किया है। बता दें कि 90 के दशक में सलमान और अतुल फिल्म वीरगति में एक साथ नजर आए थे। मौजूदा समय में अतुल बतौर फिल्म निर्माता बॉलीवुड में एक्टिव हैं।
सलमान की अगली फिल्म
सिकंदर की असफलता के बाद हाल ही में सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की घोषणा की है। इस मूवी से भाईजान का धांसू लुक सामने आ चुका है और फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ हुई है। माना जा रहा है कि अगले साल ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज की जा सकती है। इस मूवी में सलमान एक भारतीय फौजी की भूमिका में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।