Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम इसके लिए तैयार नहीं...' Battle Of Galwan से Salman Khan का लुक देखकर बावले हुए फैंस, पहचानना हुआ मुश्किल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:13 PM (IST)

    सलमान खान अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर भी आ चुका है जिसे खुद एक्टर ने अपने इस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उनका बहुत ही टफ लुक नजर आ रहा है और चेहरा खून से लथपथ है। एक बार तो आपके लिए उन्हें पहचानना भी मुश्किल लगेगा।

    Hero Image
    बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) ने आखिरकार अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) की घोषणा कर दी है। सिकंदर की असफलता के कुछ महीने बाद एक्टर एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। सिकंदर में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। अब 4 जुलाई को अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। वीडियो टीजर में वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं और उनका लुक काफी दमदार लग रहा है। उनकी मोटी मूंछें प्रशंसकों को उनके पॉपुलर सुल्तान लुक की याद दिला रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोशन पोस्ट में क्या कुछ है नया?

    पोस्टर में सलमान का चेहरा खून से लथपथ और जख्मी दिखाई दे रहा है, उनकी आंखें गुस्से से जल रही हैं और वह तार में लिपटे एक कांटेदार हथियार को पकड़े नजर आ रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ नजर आ रहे हैं और वो सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। लुक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"समुद्र तल से 15,000 फीट ऊपर। भारत ने एक भी गोली चलाए बिना अपनी सबसे क्रूर लड़ाई लड़ी।"

    यह भी पढ़ें: हिट एंड रन केस के समय काफी परेशान रहते थे Salman Khan..पुनीत इस्सर ने बताया परिवार से क्या हुई बातचीत

    फैंस ने भाईजान का किया स्वागत

    सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। शुक्रवार को जैसे ही पहला मोशन पोस्टर सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वापसी का जश्न मनाने लगे। उनकी पिछली फिल्म 'सिकंदर' की असफलता के बाद इसे उनकी सफल वापसी माना जा रहा है। अभिनेता मनीष पॉल सुपरस्टार की पोस्ट पर टिप्पणी करने वाले पहले सेलेब्रिटीज में से एक थे। उन्होंने लिखा, "गजब भाईजान।" एक अन्य ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कुछ बड़ा होने वाला है"। दूसरे फैन ने कहा, "मेगास्टार सलमान खान 'गलवान' के साथ बड़े पैमाने पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।" तीसरे ने टिप्पणी की, "बॉक्स ऑफिस इसके लिए तैयार नहीं है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?

    अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia) द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान एक सोल्जर की भूमिका निभाएंगे। कथित तौर पर इस महीने लद्दाख में शूटिंग शुरू हो रही है। फिल्म में ज़ेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज हैं। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। बैटल ऑफ गैलवान साल 2020-गैलवान घाटी संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल, इंडियाज मोस्ट फियरलेस (India's Most Fearless) पर आधारित होगी।

    पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म जुलाई 2025 में फ्लोर पर जाने की संभावना है, जिसमें लद्दाख में 25 दिनों की शूटिंग करने की योजना है। इसके बाद मुंबई के एक स्टूडियो में मैराथन शूटिंग होगी।

    यह भी पढ़ें: 'उन्हीं पर वो मेहरबान...' Salman Khan ने आधी रात को किया ऐसा पोस्ट, फैंस ने नोटिस कर ली ये बड़ी चीज