Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की 'मैगी पिंटो' का इतना बदल गया लुक, 34 साल बाद अब दिखती हैं ऐसी

    Salman Khan Love Actress सलमान खान के साथ 90 के दशक में फिल्म लव में नजर आने वालीं अभिनेत्री रेवती एक वक्त हर किसी की फेवरेट मानी जाती थीं। लेकिन बदलते समय के साथ अब रेवती (Revathi Look) का लुक भी काफी चेंज हो गया है जिसकी गवाही उनकी लेटेस्ट तस्वीरें दे रही हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान को स्टार रेवती (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Revathi Look: 90 के दशक की कई ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद हैं, जो समय के साथ गुमनामी के साये में खोकर रह गईं। लेकिन कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं, जिन्होंने सिर्फ एक फिल्म से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। इस मामले में सलमान खान (Salman Khan) स्टारर रोमांटिक फिल्म लव में नजर आने वालीं अदाकारा रेवती (Revathi) का नाम शामिल होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवती को सलमान की को-स्टार के तौर पर आज भी याद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब उनका लुक एक दम से बदल गया है और वह पहले से काफी अलग दिखती हैं। आइए एक नजर उनकी लेटेस्ट तस्वीरों पर डालते हैं। 

    अब ऐसी दिखती हैं सलमान की मैगी पिंटो

    1991 में फिल्म लव में रेवती ने मैगी पिंटो की भूमिका को अदा किया था। उनकी खूबसूरती और सादगी को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था। खासतौर पर फिल्म के गाने साथिया तूने क्या किया में सलमान संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने हर किसी को प्रभावित किया।

    यह भी पढ़ें- काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' से निर्देशन में वापसी कर रहीं रेवती ने निर्माता सूरज सिंह से मिलाया हाथ, साथ में करेंगे तीन फिल्में

    आज रेवती अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में गौर किया जाए उनकी लेटेस्ट तस्वीरों की तरफ तो आप देख सकते हैं कि उनका लुक अब उम्र के साथ पूरी तरह से बदल गया है। हालांकि, इसके बावजूद उनके चेहरे का नूर अभी तक खत्म नहीं हुआ है।

    गौर करें उनकी पर्सनल लाइफ की तरफ तो रेवती ने साउथ सिनेमा के कालाकर सुरेश चंद्र मोहन के साथ शादी रचाई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Revathy Asha Kelunni (@revathyasha)

    उनकी एक बेटी है, जिसकी नाम माही है। बतौर एक्ट्रेस रेवती अब भी फिल्मों और वेब सीरीज में काम करती हुई नजर आती हैं।

    बतौर एक्ट्रेस एक्टिव हैं रेवती

    सलमान खान की स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 में रेवती को बडे़ पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखरेते हुए देखा गया था। इसके अलावा हाल ही में ओटीटी रिलीज पर रिलीज होने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि की वेब सीरीज गुड वाइफ में देखा गया है।

    कुल मिलाकर कहा जाए तो रेवती अदाकारी की हुनर के दम पर अब भी सिनेमा में अपना दबदबा कायम किए हुए हैं। उनकी फैन फालोइंग भी काफी ज्यादा है, जिसका अंदाजा उनके पौने दो लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के जरिए लगाया सकता है।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan ने बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट Abhishek Kumar को दी थी ये बड़ी सलाह, कहा- 'वो इंसान मेरे बारे में...'