Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' से निर्देशन में वापसी कर रहीं रेवती ने निर्माता सूरज सिंह से मिलाया हाथ, साथ में करेंगे तीन फिल्में

    काजोल अभिनीत फिल्म सलाम वेंकी से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने वाली रेवती ने अब निर्माता सूरज सिंह से हाथ मिला लिया है। दोनों साथ में तीन फिल्में करने वाले हैं। ये जोडी़ आकर्षक स्क्रिप्टों पर काम करेगी जो सिनेमाघरों में शक्तिशाली मानवीय और एंटरटेनमेंट कहानियां पेश करेगी।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    Revati turned director with Kajol film Salaam Venki joins hands with producer Sooraj Singh will collaborate for three films together.

    नई दिल्ली, जेएनएन। जाने-माने तमिल अभिनेत्री रेवती ने अब सलाम वेंकी नामक फीचर फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में वपासी करने जा रही हैं। उनकी इस आगामी फिल्म का निर्माण सूरज सिंह की बीलाइव प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। रेवती ने 3 फिल्मों के लिए एक फिल्म एसोसिएशन से हाथ मिला लिया है। ये जोडी़ आकर्षक स्क्रिप्टों पर काम करेगी जो सिनेमाघरों में शक्तिशाली मानवीय और एंटरटेनमेंट कहानियां पेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नई पहल से जुडते हुए अभिनेता-निर्देशक रेवती ने कहा, जब सूरज सिंह एक कहानी लेकर मेरे पास आए तो मैं तुरंत एक निर्देशक के रूप में कदम रखना चाहती थी और जिसके बाद मुझे सलाम वेंकी मिली। सूरज के साथ काम करना प्रोफेशनल रूप से आरामदायक रहा है और परिवार जैसा महसूस हुआ है। मुझे उन पर और बीलाइव प्रोडक्शन के विजन पर पूरा भरोसा है। हम मजबूत रचनात्मक तालमेल साझा करते हैं, जो हमारी आने वाले प्रोजेक्टों में भी दिखाई देगा।

    कजोल

    वहीं, सूरज सिंह ने कहा, रेवती बहुत ही क्रिएटिव हैं और उनके काम ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। हमारी नजर शक्तिशाली और मनोरंजक कहानियों को जीवन में लाना है। बीलाइव प्रोडक्शंस एक अनुभवी के साथ सहयोग करने के लिए आभारी हैं, जिनके पास सिनेमाई और विविध संस्कृतियों में 35 साल काम करने का अनुभव है। हम दर्शकों बीच अपनी पहली फिल्म सलाम वेंकी लाने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं और हमारी यात्रा अभी शुरू हुई है।

    जानकारी के मुताबिक इन दिनों रेवती-सूरज की फीचर फिल्म ‘सलाम वेंकी' जिसमें काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी जीवन की चुनौतियों का सामना करते वक्त एक माँ की ताकत की अविश्वसनीय सच्ची कहानी से प्रेरित है।

    सलाम वेंकी जल्द ही इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, बीलाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले सूरज सिंह भी कई फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं। जो थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी।