Salman Khan ने बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट Abhishek Kumar को दी थी ये बड़ी सलाह, कहा- 'वो इंसान मेरे बारे में...'
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में अभिषेक कुमार फर्स्ट रनर-अप बने थे। शो में उनका उग्र बर्ताव कई बार चर्चा में रहा था लेकिन आखिर में उन्हें काफी पसंद किया गया। हाल ही में अभिषेक ने रिवील किया कि बिग बॉस की पार्टी में आखिर सलमान ने उन्हें क्या सलाह दी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) विवादित शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss Season 17) के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे। शो में उनका कई को-कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा हुआ जिसके चलते शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें खूब फटकार लगाई गई थी। हालांकि, शो के बाद जब सलमान अभिषेक से मिले तो उनसे खूब बातचीत की और एक सलाह भी दी।
अभिषेक कुमार ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि शो के बाद उन्होंने सलमान खान से मुलाकात की और फिर उन्होंने सुबह तक उनका हाथ थामे रखा और लोगों से उनके बारे में बताया। वह उनकी कामयाबी से भी काफी खुश थे।
अभिषेक की कामयाबी से खुश थे सलमान
एक पॉडकास्ट में अभिषेक कुमार ने कहा, "बिग बॉस 18 की पार्टी हो रही थी। सलमान खान सर, उन्होंने मुझे बुलाया, उन्होंने मुझे बुलाके ऐसे मुझे गले लगाया था और मेरा हाथ पकड़ा था। फिर उन्होंने कहा इस शख्स को देखा, जब यह बिग बॉस में आया तो यह कुछ नहीं था लेकिन आज वह बैक-टू-बैक शोज कर रहा है, पैसे कमा रहा है। अभिषेक बताओ उन्हें,"खुश है ना तू"? मैंने बोला हां सर खुश हूं मैं।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss में जिससे खाया थप्पड़, अब उसी के साथ खाना बनाएंगे Samarth Jurel, अभिषेक संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी
सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं अभिषेक
अभिषेक कुमार ने आगे कहा, "फिर उसने कहा, अभी इसने एक नई कार ली है, कौन सी रुबीकॉर्न। मैंने बोला सर आपको कैसे पता? मैं सलमान खान का बचपन से ही बहुत बड़ा फैन हूं। वो शख्स मेरे बारे में सब कुछ जानते हैं। मैं सलमान खान ढंग से बोल भी नहीं पाता था। वो इंसान मेरे बारे में जानता है, वो सोच के मुझे कितनी खुशी मिली।"
सलमान ने अभिषेक को दी ये सलाह
अभिषेक कुमार ने कहा, "वह मुझे पसंद करते हैं। वह मेरा हाथ सुबह के 8 बजे तक पकड़े रहे। एक हाथ मेरे शोल्डर पर रखा और मुझे जाने नहीं दिया। आखिर में, मैं जा रहा था, मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझसे कहा, 'अच्छा मेरी एक बात मानेगा?' मैंने बोला सर क्या? उन्होंने कहा, 'ये दांत का गैप फिल करवा ले जिंदगी में बहुत आगे जाएगा।'"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।