Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan ने 'राधे' मूवी से Rajat Bedi को किया था बाहर, बोले- 'जब भाई को पता लगा कि...'

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 01:01 PM (IST)

    सालों से कमबैक का इंतजार करने वाले रजत बेदी (Rajat Bedi) को 2021 में रिलीज हुई फिल्म राधे का ऑफर मिला था। इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। वह अपने शानदार कमबैक की उम्मीद कर रहे थे लेकिन सलमान खान ने उन्हें फिल्म से हटा दिया था। जानिए इसकी वजह।  

    Hero Image

    सलमान की वजह से राधे से बाहर हुए थे रजत बेदी। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2021 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म राधे (Radhe) में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने फिल्म का निर्देशन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब यह एक्शन थ्रिलर बन रही थी, तब इससे एक एक्टर का कमबैक होने वाला था। खुद प्रभु देवा ने एक रोल के लिए उन्हें कास्ट किया था। यह एक्टर थे रजत बेदी (Rajat Bedi)। कोई मिल गया और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके रजत बेदी सालों बाद राधे से कमबैक करने वाले थे। मगर सलमान की वजह से अभिनेता के हाथ से यह फिल्म चली गई थी।

    राधे से कमबैक करने वाले थे रजत बेदी

    रेडिट पर रजत बेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह राधे मूवी से निकाले जाने पर बात करते हुए नजर आए। वीडियो में एक्टर ने कहा, "मैंने राधे का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया था। मुझे मुकेश छाबरा के ऑफिस से फोन आया कि आप राधे के लिए चुन लिए गए हैं। मैं खुशी-खुशी फिल्म के राइटर से मिला। वो भी बहुत खुश थे। राधे से मुझे लगा बहुत बढ़िया कमबैक मिल जाएगा। बहुत बढ़िया प्रोजेक्ट और खासकर भाई के साथ काम करना तो सबकी इच्छा है।"

    यह भी पढ़ें- 'दोनों इतने करीब थे कि...' Salman Khan और Aishwarya Rai के झगड़े पर इस्माइल दरबार ने तोड़ी चुप्पी

    सलमान ने रजत को किया था रिप्लेस

    रजत बेदी ने बताया कि सलमान खान के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते हैं, क्योंकि उनके पिता और दादा सलमान के पिता सलीम खान के बहुत क्लोज थे। मगर जब सलमान को रजत की कास्टिंग के बारे में पता चला तो उन्होंने इस फिल्म से उन्हें बाहर कर दिया। इस बारे में एक्टर ने कहा, "भाई ने मुझे बुलाया। जब भाई को पता लगा कि रजत वो रोल करने वाला है, तब भाई ने मुझे कहा, 'रजत तू वेट कर थोड़ा सा। मैं तुम्हें कमबैक देना चाहता हूं जो राधे से भी बेहतर होगा।'"

     

    Salman told Rajat bedi to not do radhe
    byu/AdUnlikely8132 inBollyBlindsNGossip

    रजत बेदी ने आगे कहा, "जब भाई ने मुझे बोला तो मैं चुप रह गया। बोला कि, 'रजत तेरी हाइट, बॉडी और पर्सनैलिटी बहुत अच्छी है। तुमने खुद को बहुत अच्छे से मेंटेन कर रखा है। तुम इंतजार करो। मैं आपको एक बढ़िया कमबैक देने वाला हूं। भाई को कौन मना कर सकता है?'"

    यह भी पढ़ें- Salman Khan New Car: सलमान खान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ कार, कीमत जानकर लगेगा झटका