Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan New Car: सलमान खान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ कार, कीमत जानकर लगेगा झटका

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 05:03 PM (IST)

    Salman Khan Car: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम आए दिन चर्चा में बना रहता है। अब खबर आ रही है कि सलमान के एक नई बुलेटप्रूफ कार खरीदी है, जो इस वक्त फिल्मी गलियारे में लाइमलाइट बटोर रही है। आइए जानते हैं कि भाईजान की इस कार की कीमत कितनी है। 

    Hero Image

    सलमान खान ने खरीदी नई कार (फाइल फोटो)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों का नाम प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन लाइमलाइट में बना रहता है। उनकी लाइफस्टाइल के बारे में भी जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस मामले में सलमान खान का नाम हमेशा से सुर्खियां बटोरता है। अब खबर आ रही है कि सलमान ने एक नई कार खरीदी है, जो बुलेटप्रूफ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी इस कार को लेकर खूब चर्चा हो रही है और फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर सलमान खान की इस नई गाड़ी की कीमत कितनी है और इसकी क्या खासियत है। 

    सलमान की नई बुलेटप्रूफ कार

    जिस कंपनी बुलेटप्रूफ कार सलमान खान ने खरीदी है वह मर्सिडीज बेंज-मेबैक GLS 600 SUV (Mercedes Benz Maybach GLS 600) है। इस कार की कीमत 3.5 करोड़ से लेकर 4 करोड़ के बीच है, जो काफी ज्यादा है। खबर ये भी आ रही हैं कि सलमान पहले ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने इस मॉडल की पहली बुलेटप्रूफ कार को खरीदी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

    ये भी पढ़ें- 'हम साथ-साथ हैं' के सेट पर Sonali Bendre को चिढ़ाते थे सलमान खान, कैंसर जर्नी में एक्ट्रेस को ऐसा किया सपोर्ट

    salmanKHAN (5)

    अभी कुछ दिन पहले सलमान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं, जिसमें सलमान अपनी नई कार में दिखाई दिए।  इससे पहले सलमान खान के पास पहले से ही एक बुलेटप्रूफ कार है, जो टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 और निशान की पेट्रोल बुलेटप्रूफ SUV है। इन कारों में प्रीमियर इंटीरियर फीचर के अलावा बम अलर्ट और बुलेट अटैक झेलने वाले डोर ग्लास मौजूद होते हैं। इनमें इंडिकेटर और गोलीबारी झेलने की पूरी झमता होती है। इतना ही नहीं जो भी कार में बैठा होगा उनकी प्राइवेसी के लिए टिंटेड विंडोज भी मौजूद रहता है।

    SALMANKHANHERO

    बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की तरफ से बीते समय से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसकी वजह से अपनी सुरक्षा के लिए सलमान ने इन बुलेटप्रूफ कारों को खरीदा है, ताकि उनके साथ किसी भी तरह कोई अनहोनी न हो पाए। 

    बिग बॉस से सलमान करेंगे वापसी

    सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल हुआ था। इस फिल्म के बाद सलमान अब आने वाले समय में अपने रियलिटी शो बिग बॉस से वापसी करेंगे। दरअसल बिग बॉस सीजन 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो आने वाले अगस्त से शुरू हो सकता है। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अब होगा असली खेल, सलमान खान के शो में बवाल मचाने आ रहा है 24 साल का ये कंटेस्टेंट?