Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के बाद अब Salman Khan का घर भी होगा बुलेटप्रूफ? Video में देखें किस एरिया को बनाया जा रहा है सेफ

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 12:20 PM (IST)

    बीते साल अप्रैल में सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर बाइक पर सवार दो लोगों ने गोली चला दी थी। उसके बाद से ही न सिर्फ उनकी सिक्योरिटी बढ़ाई गई बल्कि अब वह सेट हो या कहीं भी बुलेट प्रूफ कार से चलते हैं। कार के बाद अब हाल ही में सलमान खान के घर के इस एरिया को भी बुलेटप्रूफ किया जा रहा है देखें वीडियो।

    Hero Image
    सलमान खान का घर बन रहा है बुलेटप्रूफ/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार मिल रही धमकियों के कारण उनकी जान को खतरा है। वह जहां भी जाते हैं उनके साथ काफी तादाद में पुलिसवाले और सिक्योरिटी होती है। इतना ही नहीं, भाईजान पर लगातार मंडरा रहे खतरे की वजह से कुछ महीनों पहले उन्होंने बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बुलेट प्रूफ कार के बाद सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग में  सिर्फ सिक्योरिटी नहीं बढ़ाई गई है, बल्कि उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर के एक हिस्से को भी बुलेट प्रूफ कांच के साथ तैयार किया जा रहा है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। कौन सा है वह एरिया, जिसे किया जा रहा है सुरक्षित, चलिए जानते हैं। 

    सलमान खान के गैलेक्सी के इस हिस्से को किया जा रहा है सुरक्षित

    सलमान खान के घर गैलेक्सी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सलमान खान के अपार्टमेंट के एक हिस्से में कुछ मजदूर काम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Sky Force के ट्रेलर ने जीता 'सिकंदर' Salman Khan का दिल, अक्षय कुमार को यूं मिला भाईजान का साथ

    वह उस हिस्से में साइड में कांच लगा रहे हैं, जहां सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपने लाखों फैंस से मिलते हैं। ये हिस्सा फर्स्ट फ्लोर पर है, जहां पहले एक नॉर्मल सा पर्दा लगा हुआ था। हालांकि, अब भाईजान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और ईद पर उनके फैंस निराश न होकर जाएं, इस चीज का ख्याल रखते हुए अपार्टमेंट के इस हिस्से को बुलेटप्रूफ किया गया है। सिकंदर इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, ऐसे में दबंग खान का अपने फैंस को निराश करने का कोई चांस नहीं है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    क्यों लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से मिल रही हैं धमकियां?

    आपको बता दें कि सलमान खान साल 1998 में काले हिरण का शिकार मामले में फंस गए थे, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा था। इस मामले में सलमान खान को जमानत मिल गई थी। हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक्टर को धमकी मिला शुरू हो गया। सबसे पहले 'सिकंदर' एक्टर को एक मेल आया था, जिसमें उन्हें धमकी मिली थी। इसके बाद उनके पिता सलीम खान जब बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड पर वॉक कर रहे थे, तो उन्हें धमकी भरी चिट्ठी मिली, जिसकी शिकायत उन्होंने मुंबई पुलिस में की। 

    Photo Credit- Instagram 

    मामला यहीं पर नहीं रुका, अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान बाइक पर सवार लोगों ने गोली चलाई। सलमान खान की सिक्योरिटी को तब और भी ज्यादा टाइट किया गया, जब तीन लोगों ने बेटे के ऑफिस के बाहर 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी पर सरेआम गोलियां चला दी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में ये कहा था कि वह चाहते हैं कि सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में आए और हाथ जोड़कर माफी मांगे। 

    यह भी पढ़ें: भाग्यश्री नहीं ये अभिनेत्री Salman Khan से 'मैंने प्यार किया' में करती प्रेम, लंबी हाइट ने बिगाड़ा काम