'ड्रिंक में मिलाकर...'Salman Khan ने की थी Sonu Sood को शराब पिलाने की कोशिश? फतेह एक्टर ने अब खोला राज
सोनू सूद (Sonu Sood) को उनके फैंस उनकी फिटनेस के लिए भी जानते हैं। एक्टर 51 साल की उम्र में 25 दिखते हैं। इसके पीछे उनकी हेल्दी डाइट है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो शराब नहीं पीते। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उन्हें शराब पिलाने की कोशिश की जिनमें से एक सलमान खान भी हैं। हालांकि उन्होंने शराब को हाथ नहीं लगाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके अलावा एक्टर को अपनी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी डाइट और फिटनेस जर्नी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने जिंदगी में कभी शराब नहीं पी।
मैं अस्पताल जैसा खाना खाता हूं - सोनू सूद
इस दौरान सोनू ने बताया कि सलमान खान ने एक बार उनकी रेड बुल में शराब मिला दी थी ताकि एक्टर उसे पी लें। जिस्ट (Jist Interview) से बातचीत में सोनू ने अपनी डेली डाइट के बारे में बात की और कहा,'मैं शाकाहारी हूं। मेरी डाइट बहुत बोरिंग है। जब भी कोई घर आता है तो कहता है कि मैं अस्पताल का खाना घर पर खाता हूं। मैं उनसे कहता हूं कि ये मेरी थाली है, तुम्हें जो खाना है खाओ। मेरे अलावा हर कोई घर पर मांसाहारी खाना खाता है, सबके लिए अच्छा खाना बनता है। हमारे पास सबसे अच्छे कुक हैं।”
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर चिल्लाना...Sonu Sood ने कहा - लोगों का ध्यान खींचने के लिए स्टार्स Bodyguards को करते हैं ट्रेन
सोनू सूद ने कभी नहीं पा शराब
यह खुलासा करते हुए कि उन्होंने अपने जीवन में कभी शराब नहीं पी है अभिनेता ने उस समय को याद किया जब सलमान ने उनकी ड्रिंक में शराब मिलाने की कोशिश की थी। एक्टर ने कहा, “मैं बिल्कुल नहीं पीता। मेरे कई को-स्टार ने मुझे शराब पिलाने की कोशिश की है कि इसको आज करवा के रहेंगे। कई लोग चुपचाप मेरी ड्रिंक में अल्कोहल मिलाने की कोशिश कर चुके हैं। सलमान भाई को बड़ा शौक रहता था, कहते हैं,'एक काम कर जरा, रेड बुल के अंदर डाल के ला थोड़ी इसके लिए।'
सलमान खान पिलाना चाहते थे शराब
सोनू सूद ने कहा, “वह मुझे चालाकी से एक गिलास पकड़ा देते थे और देखते रहते थे अगर मैं उसे किसी और को दे रहा हूं या पी रहा हूं। मैं उसे वापस दे देता था। जब किसी को शराब पीने का शौक होता है तो वह दूसरों को भी पिलाना पसंद करता है,जो कि ठीक है। लेकिन, मैंने पी नहीं, ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ।"
सोनू सूद की फतेह 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए सोनू सूद एक निर्देशक के तौर पर डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नींडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।