एयरपोर्ट पर चिल्लाना...Sonu Sood ने कहा - लोगों का ध्यान खींचने के लिए स्टार्स Bodyguards को करते हैं ट्रेन
आपने अक्सर पैपराजी वीडियोज में देखा होगा कि जैसे ही कोई सेलेब जिम या एयरपोर्ट पर स्पॉट होता है लोग उनके साथ फोटो खींचाने के लिए दौड़ जाते हैं। ऐसे में कई बार उनके बॉडीगार्ड्स भीड़ हटाने के लिए किसी को धक्का भी दे देते हैं। आपको लगता है कि ये सब भीड़ दूर करने के लिए किया गया है। लेकिन सोनू सूद की इस पर अलग राय है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता सोनू सूद इन दिनों जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह की रिलीज के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि सेलेब्स और एक्टर्स के बॉडीगार्ड्स को एक खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वो लोगों का ध्यान खींच सकें।
सोनू ने कहा कि ये लोग जानबूझकर पब्लिक प्लेस पर कुछ ना कुछ ऐसी चीज करते हैं ताकि ये लोगों कि नजरों में आ सकें।
गार्ड्स से शोर मचाने के लिए कहते हैं
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए, सोनू ने कहा, "बॉडीगार्ड्स को खासकर हवाई अड्डों जैसी जगहों पर सीन क्रिएट करने के लिए कहा जाता है। वे शोर मचाते हैं और जिज्ञासा जगाते हैं ताकि लोग जो काम कर रहे हैं उन्हें मुड़मुड़ कर देखें। इसी तरह उन्हें ध्यान मिलता है।"
यह भी पढ़ें: Fateh Trailer OUT: 'जनाजा शानदार निकलेगा...' एक्शन-रोमांस में 'फतेह' करने निकले Sonu Sood, धांसू ट्रेलर रिलीज
लोगों का ध्यान खींचना होता है मकसद
अभिनेता ने कहा कि ऐसे अगर वो एक्टर वहां से पास होता तो केवल कुछ ही लोगों का उस पर ध्यान जाता और वो उसकी फोटो लेते। लेकिन ऐसा करने से हर कोई उनकी तरफ आकर्षित हो जाता है। सोनू सूद का इशारा इस बात से सोशल मीडिया पर वायरल होती उन वीडियोज से था जिसमें आम लोगों को कभी सेलेब्स के बॉडीगॉर्ड्स धक्का मार देते हैं या फिर फोटो खींचने से रोकते नजर आते हैं।
सोनू सूद ने बताया ऐसा क्यों होता है
सोनू सूद ने एक घटना के बारे में याद करते हुए कहा कि एक बार मैं जिम से बाहर आ रहा था। एक बॉडीगॉर्ड कार से बाहर निकला और वहां कोई मौजूद भी नहीं था इसके बावजूद वो पीछे हटो पीछे हटो चिल्ला रहे थे ताकि लोग मुड़कर देखें।
फतेह के जरिए सोनू सूद एक निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी शामिल हैं। फतेह 10 जनवरी, 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में सोनू सूद जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। वहीं आपको सोनू और जैकलीन की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी साइबर क्राइम की वारदात पर आधारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।