Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाग्यश्री नहीं ये अभिनेत्री Salman Khan से 'मैंने प्यार किया' में करती प्रेम, लंबी हाइट ने बिगाड़ा काम

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:21 AM (IST)

    सलमान खान (Salman Khan) की हिट फिल्मों में सबसे पहले मैंने प्यार किया का नाम लिया जाता है। इस मूवी के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। भाग्यश्री के रोल को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। सालों बाद अब खुलासा हुआ है कि इस किरदार के लिए वह पहली पसंद नहीं थीं। डायरेक्टर दूसरी एक्ट्रेस को इस रोल के लिए चुनने वाले थे।

    Hero Image
    सलमान खान की फिल्म के लिए भाग्यश्री पहली पसंद नहीं थीं (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान ने साल 1989 की फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyaar kiya Movie) से लोगों का दिल जीता। ऑनस्क्रीन भाग्यश्री (Bhagyashree) के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। मूवी का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। यह सलमान खान की डेब्यू फिल्म थी और इसके जरिए उन्हें और भाग्यश्री दोनों को स्टारडम मिला, लेकिन सलमान के करियर की इस हिट फिल्म के लिए भाग्यश्री पहली पसंद नहीं थीं। सलमान की फिल्म का यह किरदार पहले किसी दूसरी एक्ट्रेस को ऑफर किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने मैंने प्यार किया से सलमान खान को लॉन्च किया था। भाग्यश्री के रोल की सिनेमा लवर्स ने खूब तारीफ की थी। निर्देशक ने सलमान की हीरोइन खोजने के लिए कई एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया था। इस बीच खुलासा हुआ है कि एक दूसरी एक्ट्रेस को फिल्म का वह किरदार छोड़ना पड़ा था। आइए इसके पीछे की वजह जान लेते हैं।

    मैंने प्यार किया के लिए पहली पसंद नहीं थीं भाग्यश्री

    सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस उपासना सिंह ने मैंने प्यार किया से जुड़ा किस्सा याद किया। उन्होंने फिल्म के लिए दिए अपने ऑडिशन को याद किया। सबसे पहले बता दें कि उपासना ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में कपिल की बुआ का रोल निभाया था। इसके बाद टीवी देखने वाले दर्शकों के बीच भी उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'होटल आ जाओ...', जब आधी रात को डायरेक्टर ने कॉल कर इस एक्ट्रेस से कही ऐसी बात, 7 दिन तक नहीं निकली घर से बाहर

    उपासना ने याद किया रिजेक्शन का किस्सा 

    उपासन सिंह ने बताया कि मुंबई में आने के बाद उनकी मुलाकात सूरज बडडजात्या के साथ हुई थी। डायरेक्टर ने उन्हें मैंने प्यार किया फिल्म के रोल की भूमिका के बारे में पूरी जानकारी दी थी और सेलेक्ट भी कर लिया था। एक्ट्रेस से कहा गया था कि 'तुम कल आओ और मेरे पिता से मुलाकात करना। मेरी तरफ से तुम रोल के लिए ठीक हो।' लेकिन अगले दिन, राज कुमार बड़जात्या ने एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया। हालांकि, उन्हें कहा गया था कि आपके पास फोन आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    इस वजह से हाथ से निकली थी फिल्म 

    कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में फिल्म से रिजेक्ट होने की वजह का खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि 14 साल बाद उन्हें 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' काम करने का मौका मिला। बता दें कि इस मूवी में ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और करीना कपूर जैसे सितारों ने लीड रोल की भूमिका अदा की थी।

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस का कहना है कि राज कुमार बड़जात्या ने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के सामने खुलासा किया था कि मैंने प्यार किया मूवी में सुमन के लिए उपासना उनकी पहली पसंद थी। उन्होंने यह भी बताया कि वह सलमान खान से लंबी हैं और वह किरदार के लिए सलमान से कम लंबाई वाली एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे।

    ये भी पढ़ें- 'तुम सीटिंग का मतलब...' Upasana Singh को डायेक्टर ने रात में किया कॉल, घबराकर खुद को किया कमरे में बंद