Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम सीटिंग का मतलब...' Upasana Singh को डायेक्टर ने रात में किया कॉल, घबराकर खुद को किया कमरे में बंद

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 06:35 PM (IST)

    कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से कपिल शर्मा की बुआ के तौर पर पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने करियर से जुड़े कई चैलेंजेस पर बात की। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया। एक्ट्रेस ने याद किया कि कैसे एक साउथ फिल्म डायरेक्टर उन्हें मुंबई के जुहू में एक होटल में मिलने के लिए बुला रहा था।

    Hero Image
    उपासना सिंह ने कास्टिंग काउच को लेकर क्या कहा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म जुड़वा और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस उपासना सिंह ने इंडस्ट्री से अचानक गायब होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्म करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसके अलावा उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इतना सब होने के बावजूद एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और चीजों को बहुत अच्छे से संभाला। अर्चना ने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर उनका फायदा उठाना चाह रहा था लेकिन अपने जवाब से उन्होंने उसकी बोलती बंद कर दी थी।

    रात में डायरेक्टर ने किया कॉल

    सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"साउथ के एक बड़े फिल्म निर्देशक ने मुझे अनिल कपूर के साथ एक फिल्म के लिए साइन किया था। लेकिन मैं जब भी उस डायरेक्टर के ऑफिस जाती थी तो अपनी मां या बहन को साथ ले जाती थी। एक दिन, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं हमेशा उन्हें अपने साथ क्यों लाती हूं।"

    यह भी पढ़ें: Upasana Singh ने सालों बाद की 'अब्बा डब्बा जब्बा' डायलॉग पर खुलकर बात, बोलीं- 'शुरू में डाउट था...'

    उपासना ने रात में जाने से किया मना

    फिर एक रात उन्होंने 11:30 बजे मुझे फोन किया और 'सिटिंग' के लिए एक होटल में आने को कहा। मैंने उनके कहा कि मैं अगले दिन आकर कहानी सुनूंगी क्योंकि मेरे पास वहां पहुंचने के लिए कार नहीं थी। इस पर उन्होंने जोर देकर कहा कि नहीं, तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझ रही हो।”

    एक्ट्रेस ने आगे कहा

    "फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका। मैं अगले दिन बांद्रा स्थित उनके घर गई। वो दो चार लोगों के साथ मीटिंग कर रहे थे। उनके सेकेट्री ने मुझे बाहर वेट करने के लिए कहा। मैं उसे नजर अंदाज करते हुए अंदर घुस गई। मैंने पंजाबी में उसे 5 मिनट तक गालियां दीं और इसके बाद ऑफिस से बाहर निकल आई।"

    अनिल कपूर के साथ ऑफर हुई थी फिल्म

    उपासना ने कहा कि मुझे बाहर आने के बाद महसूस हुआ कि मैंने अनिल कपूर के साथ फिल्म साइन की है ये बात मैंने बहुत लोगों को बता दी थी। अब वो फिल्म मेरे हाथ से चली जाएगी ये सोचकर मैं बहुत रोई। मैंने 7 दिनों तक खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। मैं बस रोती रहती थी। हालांकि इस चीज ने मुझे और मजबूत बना दिया।

    बुआ के रोल से उपासना को मिली थी पॉपुलैरिटी

    उपासना को साल 1997 में आई सलमान खान की फिल्म जुड़वा से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद साल 2003 में वो फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं और साल 2008 में क्रेजी 4 में नजर आई थीं। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में उन्हें बुआ के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी।

    यह भी पढ़ें:  'होटल आ जाओ...', जब आधी रात को डायरेक्टर ने कॉल कर इस एक्ट्रेस से कही ऐसी बात, 7 दिन तक नहीं निकली घर से बाहर