Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Salman Khan के जन्मदिन पर जामनगर में हुई आतिशबाजी, अंबानी परिवार ने सेलिब्रेशन में नहीं छोड़ी कोई कसर

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 09:36 AM (IST)

    59 साल के हुए सलमान खान (Salman Khan) अंबानी परिवार के कितने करीब हैं यह जामनगर में उनके बर्थडे सेलिब्रेशन से साफ जाहिर है। अंबानी परिवार ने अभिनेता क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    सलमान खान का जामनगर में सेलिब्रेट हुआ बर्थडे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर को 59 साल के हो गए। हर साल अभिनेता अपने जन्मदिन पर फैंस को तोहफा देते हैं। इस साल तोहफे के रूप में अभिनेता की आगामी फिल्म सिकंदर (Sikandar) का टीजर रिलीज किया गया। वहीं, अंबानी परिवार ने भी सल्लू मियां को जन्मदिन का गिफ्ट दिया और जामनगर में शानदार पार्टी होस्ट की।

    सलमान खान ने पहले अपने परिवार के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया और फिर सारे परिवारवालों के साथ अंबानी परिवार के होमटाउन जामनगर निकल गए। 28 दिसंबर को वहां एक शानदार पार्टी होस्ट की गई, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

    जामनगर में सलमान खान का बर्थडे

    सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने जामनगर से भाईजान के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप में अभिनेता अपनी भांजी आयत के साथ चार टियर व्हाइट केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। पहले उनके जन्मदिन पर बर्थडे सॉन्ग बजा और फिर उनकी फिल्म का गाना बजा। इसके बाद सेलिब्रेशन के बीच खूब सारी आतिशबाजी की गई। सेलिब्रेशन में नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी के साथ बर्थडे सॉन्ग गुनगुनाती हुईं नजर आईं।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan Birthday: ढोल नगाड़े के साथ जामनगर में हुआ भाईजान का स्वागत, चार्टर प्लेन से पहुंचा पूरा परिवार

    View this post on Instagram

    A post shared by Atul Agnihotri (@atulreellife)

    इसके अलावा वीडियो में सोहेल खान, उनके बच्चे, अरबाज खान के बेटे, आयुष शर्मा, अर्पिता खान समेत अभिनेता का पूरा परिवार और अंबानी फैमिली इस जश्न का आनंद लेती हुई नजर आई। इस दौरान भाईजान ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस कैरी की थी। उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।

    सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

    सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) का टीजर बीते दिन जारी किया गया। एक बार फिर एक्शन अवतार में सल्लू मियां को देख उनके फैंस दीवाने हो गए हैं। चंद घंटों में ही टीजर को करोड़ों लोगों ने देख लिया था। यह फिल्म 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    Salman Khan

    Salman Khan in Sikandar Movie - Instagram

    धांसू अवतार में नजर आए सलमान की जोड़ी एक्ट्रेस रश्मिका मंदान (Rashmika Mandanna) के साथ जमेगी। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- कहानी बनाने में उस्ताद हैं Salman Khan, लिखीं चार फिल्में, 90 के दशक में एक ने तो बॉक्स ऑफिस मचाया था हंगामा