Salman Khan Birthday: ढोल नगाड़े के साथ जामनगर में हुआ भाईजान का स्वागत, चार्टर प्लेन से पहुंचा पूरा परिवार
बीते दिन सलमान खान ने अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर जामनगर में भाईजान का जन्मदिन मनाया गया जहां पूरा खान परिवार एस प्राइवेंट चार्टर प्लेन से पहुंचा हुआ था। बर्थडे सेलिब्रेशन के कई शानदार वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। सलमान के भाई सोहेल खान ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। भाईजान का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए पूरा परिवार टाइट सिक्योरिटी के बीच शुक्रवार को चार्टर प्लेन से जामनगर पहुंचा। इससे पहले आर्पिता खान शर्मा के घर पर एक इंटीमेट पार्टी रखी गई थी।
प्लेन से जामगनर पहुंचा परिवार
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने एक वीडियो शेयर किया है जोकि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल 27 तारीख को ही सलमान खान की बहन आर्पिता और आयुष शर्मा की बेटी आयत की भी बर्थडे होता है। इस दौरान एक्टर के साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नजर आईं। वीडियो में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी नजर आए।
यह भी पढ़ें: 'आपको इस साल और अगले...', Salman Khan के बर्थडे पर Katrina Kaif ने लुटाया खूब प्यार, तस्वीर वायरल
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
इस दैरान एक्टर के भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा पूरे टाइम उनके आसपास साए की तरह नजर आए। वहीं एयरपोर्ट पर सुपरस्टार का ढोल नगाड़ों के साथ वेलकम किया गया। वहीं अंबानी फैमिली ने भी सलमान खान के बर्थडे को खास बनाने के लिए कई सारे इंतजाम किए थे। 12 बजते ही जामनगर में आतिशबाजी की गई जिसके कई सारे वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। हैप्पी बर्थडे भाई का एक बड़ा सा बोर्ड लगा हुआ है और लाइटों से पूरे इलाके को सजाया गया है।
टाला गया सिकंदर की टीजर?
वहीं फैंस को उनकी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर सिकंदर के टीजर का बेसब्री से इंतजार है जोकि भाईजान के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाना था। हालांकि पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के निधन के सम्मान में लॉन्च को स्थगित कर दिया गया था। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म सिकंदर के टीजर को मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद अब शाम 4 बजकर 5 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म के एक पोस्टर में सलमान का फर्स्ट लुक आउट किया गया था जिसमें वो सूट बूट पहने हाथ में भाला लिए नजर आ रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।