Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suniel Shetty की गाने में यूज हुआ था Katrina Kaif का नाम, Salman Khan ने मीका सिंह से रातों-रात करवाया था चेंज

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 08:14 PM (IST)

    मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी हिट गाने दे चुके हैं। सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनका रिश्ता काफी पुराना है। उन्होंने सलमान की की फिल्मों के लिए अच्छे गाने दिए हैं। आज बात उस किस्से की कर रहे हैं जब सलमान के कहने पर मीका ने गाने के बोल बदल दिए थे।

    Hero Image
    मीका सिंह ने गाने से बदला था एक पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और पॉपुलर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का रिश्ता काफी पुराना है। गायक ने भाईजान की फिल्मों के लिए कई हिट गाने दिए हैं। जब भी मीका पाजी के हिट गानों का जिक्र होता है तो मौजा ही मौजा गाने का नाम जरूर आता है। बॉलीवुड फिल्मों के लिए शानदार सॉन्ग देने वाले कलाकारों की लिस्ट में भी मशहूर सिंगर मीका का नाम शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीका सिंह की विशेषता है कि वह अपने गाने के बोल किरदार की जरूरत के हिसाब से बनाते हैं, लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है, जब उन्होंने सलमान खान के कहने से सॉन्ग से एक मशहूर अभिनेत्री का नाम बदल दिया था। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के भाईजान ने किस एक्ट्रेस का नाम बदलने के लिए अपने करीबी दोस्त और सिंगर से कहा था।

    मीका सिंह ने बदला था कटरीना का नाम 

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने साल 2011 की फिल्म 'लूट' के अपने गाने 'सारी दुनिया मेरे इसपे' के लिरिक्स में से एक शब्द बदला था, जिसमें सुनील शेट्टी, गोविंदा और जावेद जाफरी ने लीड किरदारों की भूमिका निभाई थी। मौजा ही मौजा गायक ने इस बात पर सहमति जाहिर करते हुए बताया कि सलमान खान ने उनसे कटरीना कैफ का नाम बदलकर जैकलीन का नाम डालने के लिए कहा था। हालांकि, इसका उनके गाने पर कोई खास असर नहीं पड़ा और उन्होंने काफी असानी से गाने के बोल में बदलाव कर दिया था।

    ये भी पढ़ें- 'भाई तू फिक्र न कर उसकी तो,' Salman Khan के सपोर्ट में उतरे मीका सिंह, डंके की चोट पर सिंगर के दो टूक बोल

    Photo Credit- Instagram

    सिंगर ने खुलासा किया कि उन्होंने सॉन्ग में जानबूझकर कटरीना शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि, उनका स्टाइल जरूर रहा है कि वे फिल्म की जरूरत के हिसाब से गाने बनाते हैं। उनका कहना है कि फिल्म में किरदार ही ऐसा था, जिसके लिए अलग-अलग नाम का प्रयोग किया गया था।

    गाने में नाम बदलने की क्या थी वजह?

    मीका सिंह ने यह जरूर बता दिया कि गाने में कटरीना की जगह जैकलीन के नाम का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, मशहूर पंजाबी सिंगर ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया कि सलमान खान ने उन्हें ऐसा किस वजह से करने के लिए कहा था। 

    सिंगर के पॉपुलर गानों की बात करें तो उन्होंने चिंता ता चिंता, जादू की झप्पी, फाल्तु, सुबह होने दे, प्यार की पुंगी और आंख मारे जैसे लोगों का दिल जीतने वाले अनेक गाने गाए हैं।

    ये भी पढ़ें- डॉक्टर को थप्पड़ मारने से कनिका कपूर को पत्नी बताने तक, सिंगिंग से ज्यादा विवादों से जुड़ा है Mika Singh का नाम