क्या Salman Khan के प्यार में थीं Preity Zinta? फैन के सवाल पर एक्ट्रेस का जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और सलमान खान (Salman Khan) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है। प्रीति और सलमान की दोस्ती के किस्से भी खूब चलते हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक्ट्रेस से सलमान को डेट करने से जुड़ा सवाल किया। एक्ट्रेस ने भी बेबाक अंदाज में इसका जवाब दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह फैंस के साथ खुलकर बात करती नजर आती हैं। उन्होंने सलमान खान के साथ भी कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है। दोनों की दोस्ती के किस्से भी खूब चलते हैं।
हाल ही में भाईजान के बर्थडे पर प्रीति ने कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की थीं। इस तस्वीर के साथ लिखे गए कैप्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया। एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सलमान। मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। बाकी जब तुमसे बात करूंगी तो तब बताऊंगी। हम दोनों को साथ में और तस्वीरें क्लिक करवाने की जरूरत है, वरना मैं पुरानी फोटो ही शेयर करने वाली हूं।'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी पोस्ट ने सनसनी मचा दी। यूजर्स एक्ट्रेस से सलमान के साथ उनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आखिरकार अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए सलमान संग अपने रिश्ते पर रिएक्ट किया है।
Happy Burrday @BeingSalmanKhan 🎂Just wanna say I love you the mostest 🥳 Rest will tell you when I speak to you ….. and yes we need more photos otherwise I will keep posting the same old ones ! Ting 💕 pic.twitter.com/XLVHxTIFY6
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 27, 2024
यूजर ने पूछा प्रीति जिंटा से सवाल
प्रीति जिंटा की सलमान के लिए खास पोस्ट देखकर एक फैंस ने उनसे सवाल किया, क्या आपने सलमान को कभी डेट किया है। इसका जवाब देने से अभिनेत्री खुद को नहीं रोक पाई और उन्होंने मजेदार कमेंट करके अफवाहों को खत्म करने का काम किया।
Photo Credit- Instagram
सलमान है परिवार के सदस्य की तरह
एक्स यूजर के सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, सलमान परिवार के सदस्य की तरह हैं और मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं। इतना ही नहीं, वह मेरे पति का भी दोस्त हैं। अगर आप को ऐसा लग रहा है तो सॉरी। इस पोस्ट के साथ प्रीति ने साफ शब्दों में सलमान के साथ रिलेशनशिप की बात को खारिज कर दिया है।
No not at all ! He is family & my closest friend and my husband’s friend too .. just in case you were wondering 🤣🤣 Sorry ! Couldn’t resist 👼
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 28, 2024
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं प्रीति-सलमान
प्रीति जिंटा और सलमान खान कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इस लिस्ट में हर दिल जो प्यार करेगा, चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल ने जिसे अपना कहा, जान-ए-मन और हीरोज जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।