Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Radhika Pre Wedding: जामनगर पहुंचे सलमान खान, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में होंगे शामिल

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 11:15 AM (IST)

    Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए एक-एक करके बॉलीवुड सितारे जामनगर पहुंच रहे हैं। जाह्नवी कपूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा मानुषी छिल्लर और अभिषेक बच्चन के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी जामनगर के एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इस दौरान अभिनेता को बेहद टाइट सिक्योरिटी के साथ कैजुअल लुक में देखा गया।

    Hero Image
    सलमान खान पहुंचे जामनगर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अभी तक कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों के इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए जामनगर पहुंच गए हैं। हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी जामनगर के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में लगेगा सितारों का जमावड़ा

    उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। बुधवार को इस कपल ने अपने परिवार के साथ मिलकर अन्न सेवा में गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा।

    यह भी पढ़ें: Anant-Radhika के प्री वेडिंग फंक्शन में रंग जमाने पहुंचे Adam Blackstone और J Brown, जामनगर एयरपोर्ट पर आए नजर

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि इनके प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू होकर 3 मार्च तक चलने वाले हैं। इन फंक्शन में कई सितारे हिस्सा लेंगे। अभी तक जाह्नवी कपूर, मानुषी छिल्लर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स जामनगर पहुंच गए हैं।

    सलमान खान भी पहुंचे जामनगर

    अब पैपराजी ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान भी जामनगर के एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इस दौरान सुपरस्टार कैजुअल लुक में दिखाई दिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Voompla (@voompla)

    ये सितारे भी हो सकते हैं शामिल

    इनके अलावा माधुरी दीक्षित, करण जौहर, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, शाह रुख खान, समेत कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

    मेहमानों के लिए रखे जाएंगे खास तरह के पकवान

    कुछ रिपोर्ट के अनुसार, प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में लगभग 21 शेफ आने वाले हैं, जो प्री वेडिंग में आए मेहमानों को खास तरह के पकवान बनाकर खिलाने वाले हैं। इसके अलावा मेन्यू में पारसी, थाई, मैक्सिकन और जैपनीज समेत कई फूड्स को शामिल किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि तीन दिनों तक मेहमानों को 2500 तरह के पकवान परोसे जाएंगे। इसमें स्नैक्स, ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें: Anant Ambani ने अपने हाथों से लोगों को परोसा खाना, मंगेतर Radhika Merchant संग अदा की ये खास रस्म