Move to Jagran APP

Anant Ambani ने अपने हाथों से लोगों को परोसा खाना, मंगेतर Radhika Merchant संग अदा की ये खास रस्म

Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले गुजरात के जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है। इस कार्यक्रम का आगाज अंबानी परिवार की खास रस्म अन्न सेवा के जरिए हुआ है जिसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अंनत ने अपनी होने वाली पत्नी राधिका के साथ लोगों को खाना परोसा है। इस मौके की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गई हैं।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraPublished: Wed, 28 Feb 2024 09:44 PM (IST)Updated: Wed, 28 Feb 2024 09:46 PM (IST)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री फंक्शन शुरू (Photo Credit-Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बहुत जल्द शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ अनंत की शादी कुछ समय बाद होने जा रही है। इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया जा रहा है,

loksabha election banner

जिसकी शुरुआत अंबानी परिवार की अन्न सेवा रस्म के साथ हुई है। इस दौरान अनंत ने होने वाली पत्नी राधिका और पिता मुकेश अंबानी के साथ मिलकर लोगों को अपने हाथों से खाना परोसा है। इस मौके के लेटेस्ट वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

अनंत और राधिका ने लोगों को खिलाई दावत

गुजरात के जामनगर इस समय अंबानी परिवार के खास इवेंट को लेकर जगमग हो रखा है। सूबे में रियालंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित फैमिली के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा। राधिका के माता-पिता नानी ने भी इस अन्न सेवा में हिस्सा लिया।

करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा। जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इस खास रस्म के साथ ही अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन को शुरू किया गया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ये दोनों स्थानीय लोगों को प्यार से खान परोस रहे हैं।

काफी पुरानी है अन्न सेवा की परंपरा

अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा काफी पुरानी है। परिवारिक शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है। कोरोना महामारी के दौरान जब देश संकट में था तब भी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी की अगुवाई में रिलायंस फाउंडेशन ने दुनिया का सबसे बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया था। पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने अपने विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा की है।

इतने दिन तक चलेंगे प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत आज से हो गई है और आने वाले 3 मार्च तक जामनगर में ये जारी रहेगा। इस दौरान फिल्मी दुनिया की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Anant Ambani-Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में जलवा बिखेरेंगी Rihanna, पहुंचीं जामनगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.