Anant-Radhika के प्री वेडिंग फंक्शन में रंग जमाने पहुंचे Adam Blackstone और J Brown, जामनगर एयरपोर्ट पर आए नजर
Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे जामनगर पहुंच रहे हैं। हाल ही में अमेरिकी सिंगर जे ब्राउन और सॉन्ग राइटर एडम ब्लैकस्टोन को भी जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया। ऐसा बताया जा रहा है कि अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक चलने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बीते दिन अंबानी परिवार ने अन्न सेवा रस्म की, जिसमें अनंत और राधिका ने परिवार के साथ मिलकर लोगों को अपने हाथों से खाना परोसा था।
अब दोनों का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च से शुरू हो जाएगा जो 3 मार्च तक चलेगा। इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे जामनगर पहुंच रहे हैं। हाल ही में, एडम ब्लैकस्टोन और अमेरिकी सिंगर जे ब्राउन को भी जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani ने अपने हाथों से लोगों को परोसा खाना, मंगेतर Radhika Merchant संग अदा की ये खास रस्म
जामनगर पहुंचे हॉलीवुड सिंगर
आज (29 फरवरी) को मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट, सॉन्ग राइटर, प्रोड्यूसर एडम ब्लैकस्टोन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर पहुंचे गए हैं। इसका वीडियो एएनआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
#WATCH | Multi-instrumentalist, songwriter, producer, and bassist Adam Blackstone arrives in Jamnagar, Gujarat for the three-day pre-wedding celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant. pic.twitter.com/jtughH3DEU
— ANI (@ANI) February 29, 2024
इनके अलावा अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर, जे ब्राउन भी जामनगर एयरपोर्ट पहुंचे। ये दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्म करेंगे।
#WATCH | American singer and songwriter, J. Brown arrives in Jamnagar, Gujarat for the three-day pre-wedding celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant. pic.twitter.com/WmwblaVgTD
— ANI (@ANI) February 29, 2024
बता दें कि एक दिन पहले ही रिहाना की टीम भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन से पहले जामनगर पहुंची गई थी। अभी कई और हॉलीवुड हस्तियों के जामनगर पहुंचने की उम्मीदें हैं।
1 से 3 मार्च तक चलेंगे ये फंक्शन?
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च को शानदार कॉकटेल का आयोजन होगा, इस खास फंक्शन को 'एन इवनिंग इज एवरलैंड' नाम दिया गया है। इस फंक्शन में लोगों को कॉकटेल स्टाइल में ड्रेस अप होना होगा। वहीं, दूसरे दिन यानी 2 मार्च को 'ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' कार्यक्रम होगा। इसकी थीम जंगल फीवर है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसका आयोजन वांतारा में होगा।
तीसरे दिन यानी 3 मार्च को दो फंक्शन होंगे, जहां मेहमान ट्रेल के लिए जामनगर की सुंदरता का आनंद लेंगे और हस्ताक्षर (Hashtakshar) के लिए लोग इंडियन ड्रेस कोड में तैयार होंगे।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani-Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में जलवा बिखेरेंगी Rihanna, पहुंचीं जामनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।