Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिफ्ट में Salman Khan ने गुंडों की तोड़ी हड्डी-पसली, वीडियो देख फैंस बोले- 'जलवा है भाईजान का...'

    Updated: Sun, 25 May 2025 03:32 PM (IST)

    सिकंदर के बाद सलमान खान अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में जुट गए हैं। फिटनेस के साथ-साथ वह कई और चीजों पर काम कर रहे हैं जो उन्हें किरदार में पूरी तरह ढलने में काम आएगा। इस बीच लिफ्ट में गुंडों के छक्के छुड़ाते हुए सल्लू मियां का एक वीडियो सामने आया है।

    Hero Image
    सलमान खान का एक्शन करते हुए वीडियो वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन के हैंडसम हंक सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह लिफ्ट के अंदर मार-धाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। बड़े पर्दे पर एक्शन करने वाले सलमान का ये वीडियो देख उनके चाहने वाले जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें 70 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में जब भी सल्लू मियां कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो वह मिनटों में वायरल हो जाती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, वो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया और उसे अभी तक साढ़े तीन लाख से ऊपर लोगों ने लाइक कर दिया है।

    लिफ्ट में सलमान ने की मार-धाड़

    सलमान खान ने 25 मई को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। क्लिप में देखा जा सल्लू मियां अपनी मैनेजर के साथ लिफ्ट में हैं और वह उन्हें बताती है कि अनाउंसमेंट के लिए वो रेडी हैं। अभिनेता डायलॉग के बारे में पूछते हैं और लिफ्ट के अंदर चार गुंडे आ जाते हैं, जिनके पास हथियार भी है। यह देख वह कहते हैं कि अभी तक लोग पीछे पड़े थे और अब आगे खड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- वॉर ड्रामा फिल्म के लिए अपूर्व लाखिया इस स्टूडियो से मिलाएंगे हाथ! सलमान खान निभाएंगे लीड रोल

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    जैसे ही गुंडे सलमान खान पर हमला करने जाते हैं, वैसे ही अभिनेता उन्हें मार-मारकर घायल कर देते हैं। आखिर में अभिनेता सिकंदर का डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, "कायदे में रहो, फायदे में रहो।" बता दें कि सलमान का ये वीडियो उनकी हालिया फिल्म सिकंदर की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट क्लिप है। यह फिल्म आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

    सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर रही फ्लॉप

    साजिद नाडियावाला निर्मित सिकंदर में सलमान खान की परफॉर्मेंस को बहुत आलोचना झेलनी पड़ी थी। फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज भी मिले थे। इसके चक्कर में बिजनेस पर भी बुरा असर पड़ा। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दुनियाभर में 176 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 

    यह भी पढ़ें- गलवान की घटना पर बन रही फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का रोल निभाएंगे सलमान खान