वॉर ड्रामा फिल्म के लिए अपूर्व लाखिया इस स्टूडियो से मिलाएंगे हाथ! सलमान खान निभाएंगे लीड रोल
सिकंदर फिल्म के बाद अब सलमान खान ने अपूर्व लाखिया की वॉर ड्रामा फिल्म साइन की है। लीड रोल में भाईजान को देखने का इंतजार फैंस करने लगे हैं। जुलाई 2025 से इस फिल्म की शूटिंग पर काम शुरू किया जाएगा। इस बीज अब अपडेट सामने आया है कि फिल्म के लिए किस बड़े स्टूडियो का ऑफर आया है। आइए जानते हैं कि बात कहां तक पहुंच गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिकंदर फिल्म के बाद अब सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म की स्क्रिप्ट का चयन कर चुके हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सिकंदर का नेट लाइफटाइम कलेक्शन 103.45 करोड़ रहा। फिल्म से और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई गई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) ने करीब तीन महीने बाद विचार करके एक फिल्म पर काम करने के लिए हामी भरी है। रिपोर्ट की मानें, तो इस दौरान उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आए, लेकिन एक्टर को अपूर्व लाखिया की फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अपूर्व लाखिया की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म में सलमान खान लीड रोल की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट में फिल्म के सोर्स के हवाले से बताया गया है कि एक्टर जुलाई 2025 से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। इसके बाद अब इस फिल्म के स्टूडियो पार्टनर से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है।
इस स्टूडियो के साथ हाथ मिला सकते हैं अपूर्व लाखिया
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने उन्हें जानकारी दी है कि अपूर्व लाखिया की फिल्म के लिए जियो स्टूडियो के साथ चर्चा चल रही है। फिल्म को लेकर बैनर का मानना है कि यह एक ऐसी मूवी है, जिसकी कहानी को दिखाना जरूरी है। वहीं, सलमान खान जैसे दिग्गज अभिनेता के इस फिल्म के साथ जुड़ने के बाद बॉक्स ऑफिस पर मूवी के बेहतरीन प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- 'बेस्ट अम्मी इन द वर्ल्ड,' मदर्स डे पर Salman Khan ने लुटाया दोनों मां पर प्यार, शेयर की अनसीन फोटो
Photo Credit- Instagram
पहली बार जियो के साथ काम करेंगे भाईजान
अगर इस प्रोजेक्ट के साथ जियो प्रोडक्शन हाउस जुड़ता है, तो यह पहली बार होगा जब सलमान खान इसके साथ काम करेंगे। बता दें कि अपूर्व लाखिया मंगलवार यानी 20 मई को लद्दाख की रेकी करने के लिए पहुचेंगे। वहां से वापस आने के बाद फिल्म के बजट पर काम शुरू किया जा सकता है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि जियो अगर इस प्रोजेक्ट से प्रभावित होता है, तो फिर इसे फाइनल किया जा सकता है।
Photo Credit- Instagram
क्या होगी सलमान की अपकमिंग फिल्म की कहानी?
इन दिनों बड़े पर्दे पर देश की सेना और युद्ध से जुड़ी कहानी दिखाने वाली फिल्मों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स भी इस तरह के विषयों पर अपकमिंग फिल्म लेकर आने की योजना बनाते नजर आ रहे हैं। अब सलमान खान की अगली फिल्म में गलवान घाटी 2020 के संघर्ष को दिखाया जाएगा। बता दें कि इस स्क्रिप्ट को लेकर लंबे समय से सलमान खान चर्चा में बने हुए थे। अब बताया जा रहा है कि इसके लिए अभिनेता राजी हो गए हैं। खैर, अभी मेकर्स और सलमान की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।