Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेस्ट अम्मी इन द वर्ल्ड,' मदर्स डे पर Salman Khan ने लुटाया दोनों मां पर प्यार, शेयर की अनसीन फोटो

    Updated: Sun, 11 May 2025 05:04 PM (IST)

    दुनियाभर में आज मदर्स डे को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स ने भी इस मामले में अपनी भागीदारी है। इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी मदर्स डे का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है।

    Hero Image
    सलमान खान ने सेलिब्रेट किया मदर्स डे (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में आज मदर्स डे (Mother's Day 2025) की धूम मची हुई है। हर बार की तरह इस बार भी हिंदी सिनेमा की सेलेब्स की तरफ से मातृ दिवस को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। कई फिल्मी सितारे सुबह से सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी मां के साथ तस्वीरों को शेयर कर प्यार लुटा रहे हैं। इस मामले में भला बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान (Salman Khan) कैसे पीछे रह सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने मदर्स डे के खास मौके पर अपनी दोनों मां के साथ अनसीन तस्वीर को शेयर किया है, जो अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। 

    सलमान खान ने सेलिब्रेट किया मदर्स डे

    11 मई को आज दुनियाभर में मदर्स डे का जश्न मनाया जा रहा है। इस मामले में फिल्मी सितारों की भागीदारी हमेशा से देखने को मिली है, तो फिर आज कैसे बॉलीवुड इस खास दिन को सेलिब्रेट नहीं करता। इस बीच सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दोनों मां सुशीला चरक और हेलेन के साथ एक थ्रोबैक फोटो को शेयर किया है। 

    ये भी पढ़ें- इस फिल्म में मां की हिम्मत ने सबको किया हैरान, IMDb पर मिली हाई रेटिंग; ओटीटी पर कहां देख सकते हैं मूवी?

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस फोटो में सलमान अपनी दोनों मां के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम के लेटेस्ट पोस्ट के कैप्शन में भाईजान ने लिखा है- वर्ल्ड की बेस्ट मां के लिए आपका धन्यवाद पिताजी। ये दोनों मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं हैं। हैप्पी मदर्स डे। इस तरह से सलमान खान ने मातृ दिवस के मौके पर अपनी मां पर बेशुमार प्यार लुटाया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    आलम ये है कि सोशल मीडिया पर सलमान के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। तमाम फैंस उनके मदर्स डे स्पेशल पोस्ट पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। जिसकी वजह से भाईजान का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी कई मौके पर सलमान खान अपनी मां को लेकर दिल खोलकर प्यार जाहिर कर चुके हैं। 

    सलमान खान की अगली फिल्म का सबको इंतजार 

    बतौर एक्टर सलमान खान के लिए मौजूदा समय कुछ खास नहीं चल रहा है। उनकी पिछली फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। अब फैंस को उनकी आने वाली मूवी की बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, अभी तक भाईजान की अपकमिंग फिल्म को लेकर कोई अपडेट मौजूद नहीं है। 

    ये भी पढ़ें- Mother's Day 2025: 'भगवान हर जगह नहीं होते हैं इसलिए...', OTT पर मौजूद इन फिल्मों में कूट-कूटकर भरी मां की ममता