इस फिल्म में मां की हिम्मत ने सबको किया हैरान, IMDb पर मिली हाई रेटिंग; ओटीटी पर कहां देख सकते हैं मूवी?
हिंदी सिनेमा में मां की ममता के साथ उसकी हिम्मत भी कई फिल्मों में दिखाई गई है। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की एक मूवी ऐसी भी है जिसमें उन्होंने ऑनस्क्रीन बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। मदर्स डे (Mothers Day) के खास मौके पर इस फिल्म को आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मां की ममता का अहसास हम सभी रोजाना करते हैं। हिंदी सिनेमा में भी कुछ शानदार फिल्में माता को समर्पित हैं, जिसमें वह अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ने का जज्बा रखती हैं। मदर्स डे के खास मौके पर एक फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकते हैं, जिसमें मां अपनी बेटी को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा देती हैं। आप चाहे तो अपनी मम्मी के साथ बैठकर भी इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे उन्हें भी अच्छा महसूस होगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई ही नहीं, कुछ बेहतरीन पुरानी फिल्में भी मौजूद हैं। खास बात है कि आप घर बैठे ही सभी प्रकार के जॉनर की फिल्में और सीरीज देख सकते हैं। मदर्स डे को घर पर ही स्पेशल बनाने के लिए एक फिल्म देख सकते हैं, जिसे बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया गया है और ओटीटी पर भी इस मूवी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है।
क्या है इस फिल्म का नाम?
यहां पर हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसमें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने काम किया है। साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम मॉम है। श्रीदेवी के अलावा, इसमें अक्षय खन्ना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सजल अली अहम किरदारों में नजर आए थे। 2 घंटे 26 मिनट की इस थ्रिलर और क्राइम फिल्म की कहानी दर्शकों को भावनात्मक तौर पर जोड़ने का काम करती है। इसमें केवल मां की ममता ही नहीं, बल्कि उसकी ताकत को भी फिल्म में शानदार ढंग से चित्रित किया गया है।
ये भी पढ़ें- 1 साल में 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर ये हसीना बन गई थीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, इस्लाम धर्म अपनाकर बदला था नाम!
Photo Credit- IMDb
मॉम फिल्म को आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। पहले बता दें कि IMDb से फिल्म को 7.2 की रेटिंग मिली है। यह मूवी नेटफ्लिक्स और जी5 जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
मॉम फिल्म की कहानी क्या है?
सिनेमा लवर्स बखूबी जानते हैं कि किसी भी फिल्म को उसकी कहानी के बदौलत पसंद किया जाता है। बात मॉम की करें, तो इसकी स्टोरी एख स्कूल से शुरू होती है। जहां देवकी (श्रीदेवी) शिक्षक हैं और उसके स्कूल में ही उसकी सौतेली बेटी आर्या (सजल अली) पढ़ती है, लेकिन वह अपनी मां से प्रेम नहीं करती है। वहीं, दूसरी और मां को अपनी बेटी की काफी फिक्र होती है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब आर्या के साथ पढ़ने वाला लड़का मोहित उसे अभद्र मैसेज भेजता है। जब देवकी को इस बारे में पता चलता है, तो वह मोहित को सजा देती है।
Photo Credit- IMDb
इस घटना के बाद एक दिन पार्टी के बाद मोहित, आर्या के साथ रेप करके उसे रोड पर फेंक देता है। यहां से स्टोरी में नया ट्विस्ट आता है कि सबूत ना होने के कारण मोहित छूट जाता है और इसके बाद श्रीदेवी अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरे सिस्टम से लड़ने के लिए तैयार हो जाती हैं। इससे आगे की कहानी आपको खुद फिल्म देखने के बाद पता चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।