Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Sridevi और Mithun Chakraborty रात भर लड़ते थे', को-एक्टर ने दोनों के रिश्ते पर खोला बड़ा राज

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 04:12 PM (IST)

    फिल्मी गलियारों में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के अफेयर के खूब चर्चे थे। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी वो भी मिथुन की पहली पत्नी के होते हुए। हालांकि उन्होंने कभी इसे स्वीकार नहीं किया। हाल ही में मिथुन के साथ काम कर चुके एक एक्टर ने दोनों के रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया है।

    Hero Image
    मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के रिश्ते पर बोले एक्टर। फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में शादीशुदा होते हुए भी कई अभिनेताओं के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रहती हैं। भले ही कुछ सितारे खुलकर इन खबरों पर बात नहीं करते हैं, लेकिन गॉसिप को कौन रोक सकता है। कुछ ऐसी ही चर्चा जाने-माने सितारे श्रीदेवी (Sridevi) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लेकर भी उड़े थे। दोनों के अफेयर की अफवाहों के बीच एक एक्टर-डायरेक्टर ने उनके रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 के दशक में श्रीदेवी और मिथुन ने कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया। ऑन-स्क्रीन जोड़ी हिट होने के चलते उन्हें साथ में काफी पसंद किया जाता है। उस दौरान उनके ऑफ-स्क्रीन रोमांस की भी खूब चर्चा हुई। अफवाहें तो ऐसी भी आईं कि पहली पत्नी योगिता बाली के होने के बावजूद मिथुन ने श्रीदेवी से गुपचुप शादी कर ली थी। अब सालों बाद एक एक्टर ने उनके रिश्ते पर बात की है।

    रात भर लड़ाई करते थे मिथुन और श्रीदेवी

    मिथुन चक्रवर्ती के साथ बतौर एक्टर डिस्को डांसर' और 'कसम पैदा करने वाले की' फिल्मों में काम कर चुके करण राजदान ने एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता और श्रीदेवी के रिश्ते पर बात की है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उन्होंने मिथुन को इमोशनल बताया और कहा, "वे रात भर लड़ाई करते थे। वह इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए मैं उनके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं।"

    यह भी पढ़ें- Sridevi से शादी कर चुके थे Mithun Chakraborty? सीक्रेट मैरिज पर एक्टर ने दिया था ये जवाब; वीडियो वायरल

    Sridevi and Mithun Chakraborty - Facebook

    शूटिंग करना मिस नहीं करते थे मिथुन

    करण ने बताया कि रात भर फोन पर लड़ाई करने के बावजूद मिथुन चक्रवर्ती सुबह सेट पर टाइम से आना नहीं भूलते थे। उन्होंने आगे कहा, "मिथुन दा में जैसी ऊर्जा है, वैसी किसी और में नहीं है। वह पूरी रात जागकर अगले दिन के लिए डांस स्टेप्स की रिहर्सल कर सकते हैं या फोन पर झगड़ सकते हैं और फिर भी अगली सुबह समय पर पहुंच सकते हैं। वह बहुत इमोशनल इंसान हैं। वह अपने दिल की बात खुलकर कहते थे। वह बहुत साफ दिल के थे।"

    Sridevi and Mithun Chakraborty - Instagram

    मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ

    मिथुन ने अपनी जिंदगी में दो बार शादी की। उनकी पहली शादी हेलेना ल्यूक से हुई थी जिनसे वह साल भर के अंदर ही अलग हो गए थे। मिथुन की दूसरी पत्नी योगिता बाली हैं जिनसे उन्हें चार बच्चे हैं। दूसरी ओर श्रीदेवी ने प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की जिनसे उन्हें दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं।

    यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty से रिश्ता टूटने के बाद सदमें में चली गई थी दिवंगत अभिनेत्री, बात करना तक कर दिया था बंद