Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नसीब चलता है यहां,' न एक्टिंग-न कहानी, Mithun Chakraborthy ने खोला था राज, कैसे मिलता है बॉलीवुड में स्टारडम

    Mithun Chakraborty हिंदी सिनेमा के वो अभिनेता है जिन्होंने कड़े संघर्ष के दम पर अपना खास मुकाम बनाया है। बी ग्रेड मूवीज से बॉलीवुड का स्टार बनने का उनका फिल्मी सफर काफी शानदार रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने ये सब कैसे किया। इसके लेकर सालों पहले मिथुन ने एक मीडिया इंटरव्यू में हैरान करने वाला बयान दिया था।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 23 Mar 2025 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तकरीबन 5 दशकों से हिंदी सिनेमा एक दिग्गज अभिनेता के तौर पर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपनी पहचान कायम किए हुए हैं। उनका नाम इंडस्ट्री के लीजेंड एक्टर्स में शुमार होता है। एक वक्त ऐसा भी था कि वह बी ग्रेड फिल्में किया करते थे, लेकिन कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय का सिक्का जमाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता को लेकर मिथुन ने एक बार हैरान करने वाला बयान दिया था। उन्होंने बताया था कि यहां न ही एक्टिंग काम आती है और न फिल्म की कहानी कोई रोल अदा करती है। आइए जानते हैं कि मिथुन दा ने क्या कहा था। 

    नसीब चलता है यहां

    1976 में फिल्म मृगया से मिथुन चक्रवर्ती ने एक अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके कुछ सालों बाद वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर्स में शुमार हो गए थे। साल 1987 में उन्होंने आईटीएमबी शो को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उनसे बॉलीवुड में सफलता का राज पूछा गया था, जिस पर मिथुन ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया था। उन्होंने कहा- 

    ये भी पढ़ें- विवादित बयान मामले में अभिनेता Mithun Chakraborty को मिली राहत, कोर्ट ने F.I.R पर लगाई रोक

    कहानी या एक्टिंग नहीं नसीब चलता है यहां। नसीब ही वह चीज है, जो कहानी बना देता है। रही बात टैलेंट और अदाकारी वो भी सब नसीब लेकर आता है। जब आप एक अच्छे कलाकार होंगे तो इसे निभाएंगे,

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    लेकिन नसीब इन सबको लेकर आता है, अगर नसीब अच्छा है तो आप अपनी कला का सही मायनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। जब तक नसीब साथ देगा, तब तक मेरा यही सिलसिला चलता रहेगा। 

    इस तरह से मिथुन ने बी ग्रेड फिल्मों से वापसी के बाद हिंदी सिनेमा में मिली अपनी कामयाबी और स्टारडम को लेकर राज खोला था। 

    1987 में साइन कर ली थीं 32 फिल्में

    इस इंटरव्यू के दौरान मिथुन चक्रवर्ती से उनकी फिल्मों को लेकर भी सवाल पूछा गया था। जिस पर उन्होंने बताया था- उस वक्त वह 30-32 फिल्मों को साइन कर चुके हैं और उनकी पूरी कोशिश यही रहेगी कि वह उन सभी मूवीज को पूरा करें। मालूम हो कि करीब 49 साल के फिल्मी करियर में बतौर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने लगभग 350 फिल्मों में काम किया है, जिसमें कुछ बंगाली और अन्य भाषा की फिल्में भी शामिल हैं।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    आपको बता दें कि आने वाले समय में मिथुन निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर में दिखाई देंगे, जोकि इसी साल 15 अगस्त को रिलीज की जा सकती है। 

    ये भी पढ़ें- 'बार-बार कर रही थी मिलने की जिद'...जब एक फैन ने Mithun Chakraborty से की जबरन शादी, फिर चली गई अपने घर